सराफा बाजार में दिखा ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी पर रोक असर…इस तरह बढ़ रहे पीली धातु के दाम

The ban on Trump new tariff policy has seen an impact on the prices of yellow metal in the bullion market

The ban on Trump new tariff policy has seen an impact on the prices of yellow metal in the bullion market

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी को 90 दिन की रोक के बाद अब दुनियाभर के बाजार एक बार फिर से गुलजार हो उठे हैं। जिसका सीधा असर असर बाजार में उछाल आने के साथ दिखाई देने लगा है। इस बीच सोने-चांदी की कीमतों में भी फिर से चढ़ाव नजर आने लगा है।
पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। 24 कैरेट सोना करीब 5,010 रुपये महंगा हुआ है। वहीं 22 कैरेट सोने के दाम 4600 रुपये बढ़ा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का मौजूदा भाव 95,820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं दिल्ली के सराफा बाजार में शुक्रवार 11 अप्रैल को सोने की कीमत में उछलकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रिकॉर्ड की गई। एमपी की राजधानी भोपाल की बात करें तो आज रविवार 13 अप्रैल 2025 को भारतीय बुलियन के अनुसार बाजार शुरू होने तक सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई है।

दिल्ली में सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम 95820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 87850 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।

मुंबई,कोलकाता और चेन्नई में कीमत

मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत करीब 87700 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 24 कैरेट सोने के दाम 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।

लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर में भाव

लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर शहरों में 24 कैरेट सोने के दाम 95820 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 87850 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किये गये है।

हैदराबाद में सोने के भाव

हैदराबाद में 22 कैरेट सोने के दाम 87700 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं जबकि 24 कैरेट सोने के दाम 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।

भोपाल और अहमदाबाद में सोने के भाव

भेापाल और अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने के खेरची दाम 87750 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहे हैं। जबकि 24 कैरेट सोने के दाम 95720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं।

भोपाल में सफैद धातू चांदी के दाम

आज रविवार को 94,600 रुपए प्रति किलो
बीते दिन 94,590 रुपए प्रति किलो रही

आगे भी बरकरार रहेगी सोने-चांदी में तेजी

ट्रेड वार के चलते सुस्त पड़ा बाजार अब वापस दौड़ते नजर आने लगा है। जिसके असर से बाजार में स्थिरता बढ़ी हुई है। इसी बीच रविवार को पीली धातू कहे जाने वाले सोने का शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त दर्ज किया गया।

असली सोने की पहचान है हालमार्क

अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रही हैं तो कभी भी सोने की गुणवत्ता से समझौता न करें। हमेशा हॉलमार्क को देखकर ही आभूषण खरीदें। क्योंकि हॉलमार्क ही सोने की सरकारी गारंटी है। दरअसल भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी BIS हॉलमार्क का निर्धारण किया जाता है। हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग अलग दर्ज होते हैं। जिसके चलते बहुत ध्यान से ही सोना खरीदना चाहिए। आप अगर ऐसा नही करती हैं तो आपके खरीदे हुए सोने के आभूषण में मिलावट भी हो सकती है। ऐसे में हमेशा ही जांच परख कर और हॉलमार्क वाले गहने ही खरीदें।

Exit mobile version