ट्रूडो को भारी पड़ रहा भारत का विरोध, एलन मस्क ने की भविष्यवाणी…अगले चुनाव में ट्रूडो का खेल खत्म….!

Tesla CEO Elon Musk Canada PM Justin Trudeau

भारत-कनाडा के रिश्तों में लगातार कड़वाहट घुलती जा रही है। रिश्ते सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है। ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अमेरिका की प्रतिष्ठित कंपनी टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को लेकर बड़ा कटाक्ष किया। अपने ट्वीट में मस्क ने आने वाले दिनों कनाडाई संघीय चुनाव में जस्टिन ट्रूडो के पतन की भविष्यवाणी की है। यह चुनाव अगले साल 20 अक्टूबर 2025 या उससे पहले हो सकते हैं।

अरबपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर किये एक पोस्ट पर टिप्पणी की है। जिसमें लिखा था कि जर्मनी की समाजवादी सरकार गिर गई है। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने कहा आने वाले दिनों चुनाव में जस्टिन ट्रूडो का भी खेल खत्म होगा।

कई पार्टियों से होगा ट्रूडो का मुकाबला

जस्टिन ट्रूडो कनाडा में साल 2013 से लिबरल पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन ट्रूडो के लिए अब यह चुनाव की कठीन परीक्षा से कम नहीं हैं। एलन मस्क की ओर से की गई टिप्पणी संभवतः जस्टिन ट्रूडो की वर्तमान अल्पसंख्यक सरकार के हालात से उपजी है। जो ट्रूडो को सत्ता खोने के लिए और अधिक संवेदनशील बनाती है। कनाडाई संघीय के चुनाव में जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी का चुनावी मुकाबला पियरे पोलिएवर की अगुवाई वाली कंजर्वेटिव पार्टी के साथ ही न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी सहित दूसरी प्रमुख पार्टियों के साथ होगा। ब्लॉक क्यूबेकॉइस और ग्रीन पार्टी भी चुनाव में सीटों के लिए होड़ में नजर आएगी।

खासतौर पर एलन मस्क ने तीन-पक्षीय गठबंधन के पतन के बाद जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को मूर्ख कहा है। मस्क ने जर्मन में एक पोस्ट कर लिखा है कि ओलाफ एक मूर्ख हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एलन के लिए लिखा कि ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए कनाडा को आपकी मदद चाहिए। सोशल मीडिया पर की गई इसी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि आने वाले चुनाव में ट्रूडो का भी खेल खत्म होगा।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version