पहलगाम आतंकी हमले को लेकर MP में भी आक्रोश….. CM डॉ.मोहन यादव बोले आतंकियों को मिलेगा हमले का मुंहतोड़ जवाब

Terrorists did a cowardly and inhuman act in Pulwama

 पहलगाम में आतंकियों ने की कायराना और अमानवीय हरकत:मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर मध्यप्रदेश में भारी आक्रोश है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा-कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सीएम डॉ.मोहन यादव ने लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम Pahalgam Terror Attack में पर्यटकों पर जिस जरह से कायराना आतंकी हमला किया गया है यह घोर निंदनीय है। सीएम ने इकहा इस कायराना और अमानवीय हमले में कई बेगुनाह लोगों की जान चली गई। वे सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति सीएम ने गहरी संवेदनाएं भी जताईं और बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है। आतंकवादियों की ओर से जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर अशांत करने की कोई भी साजिश कभी सफल नहीं होगी। इस हमले का आतंकियों को मुँहतोड़ जवाब को अवश्य मिलेगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा—हमला दुर्भाग्यपूर्ण

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर किए गए कायराना आतंकी हमले को लेकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादिय सिंधिया ने कहा है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। वे इस अमानवीय कृत्य की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। सिंधिया ने कहा है कि आतंकियों को उनके इस कुकृत्य के लिए छोड़ा नहीं जाएगा। वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगतों की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। सभी घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

इसी तरह एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और लोगों घायल होने का समाचार दिल दहलाने वाला है। वे शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की वे आशा करते हैं।

Exit mobile version