देश के तीन पूर्वोतर राज्यों में चुनाव है। नागालैंड की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने दिमापुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने वहां नागालैंड के बीजेपी अध्यक्ष और उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग की दिल खोलकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि तेमजेन की बातें पूरा देश सुनता है और मजे लेता है। मैं भी उनको हमेशा देखने की कोशिश करता हूं।
वहीं तेमजेन प्रधानमंत्री मोदी से मिली तारीफ के बाद बेहद खुश हुए। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कुछ अलग अंदाज में प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा कि “गुरू जी ने बोल दिया हम तो धन्य हो गए।”
अलबेले अंदाज के लिए जाने जाते हैं तेमजेन
तेमजेन नागालैंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। तेमजेन राज्य की सरकार में उच्च शिक्षा और आदिवासी मामालों के मंत्री भी हैं। तेमजेन बहुत अच्छी हिंदी बोलते है और अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में होते हैं।
सोशल मीडिया पर छाए होते है तेमजेन
सोशल मीडिया पर तेमजेन छाए रहते है। कभी पने बयानो को लेकर तो कभी अपने वीडियो शेयर करके। तेमजेन ने नागालेंड के सुंरगेमॉन्स त्यौहार के दौरान एक डांस शेयर किया और लिखा कि देखो मैं भी डांस कर सकता है। तेमजेन के इस डांस को लोगों ने बहुत पसंद किया।
पहले भी दे चुके है सुर्खियां बटोरने वाले बयान
तेमजेन पहले भी कई बार सुर्खियों वाले बयान दे चुके हैं। तेमजेन ने एक बार कहा कि पूर्वात्तर के लोगों को सभी कहते हैं कि छोटी ऑंख है। छोटी ऑख वाले बहुत तेज देखते है और इसके फायदे भी हैं कि छोटी ऑख के चलतेसो जाओ तो भी पता नहीं चलता।
तेमजेन ने ठंड के दिनों में अपने ट्वीटर पर लिखा कि अगर ठंड में तापमान आपकी उम्र से कम हो तो उठने का मन नहीं करता
तेमजेन ने एक बार मंच से किस्सा सुनाया कि जब वो तामहल देखने गए तो लोगों को लगा जाने किस देश से आए है। उन्होंने बताया कि
उनसे लोगो ने ताजमहल देखने के लिए बीस डॉलर मांगे। तेमजेन आज भी ये किस्सा लोगों को चटखारे लेकर सुनाते हैं।
देखें वीडियो-