तेजू भैया का भौकाल टाइट पूलिसकर्मी को दे दी धमकी
ए सिपाही ए दीपक अभी एक गाना बजेगा बुरा नहीं मानेंगे ठुमका लगाना पड़ेगा नहीं तो सस्पेंड कर दिया जाएगा….तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से वर्दी में कराया डांस: पटना में अपने आवास पर होली समारोह के दौरान राजद नेता तेज प्रताप यादव के कहने पर एक पुलिसकर्मी नाचता हुआ नजर आया। तेज प्रताप यादव ने कहा—’अगर ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।
“ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे
पूरा देश होली बना रहा है वहीं बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार होली का रंग जमकर नेताओं पर चड़ा वहीं हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक तेजप्रताप यादव पर भी होली का रंग खुब चढ़ता नजर आया दरअसल पटना स्थित अपने आवास पर होली समारोह के दौरान आरजेडी विधायक तेज प्रताप का यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज प्रताप यादव का भौकाल देखने को मिल रहा है वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव होली समारोह के दौरान एक पूलिसकर्मी को धमकी देते दिखाई दें रहै और कह रहै हैं की ए सिपाही ए दिपक एक गाना गाएंहे उस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा नही लगाओगे तो सस्सपेंड कर देंगे वही इस पूरी घटना का वीडिय़ो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विहार में विधानसभा चुनाव है ऐसे में तेज प्रताप यादव का ये रवैया आने वाले चुनाव में पार्टी नुकसान पहुंचा सकता है