धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया लेगी कंगारूओं से पूराना बदला
19 नवंबर 2023 का बदला लेने का समय आ गया है। 4 मार्च 2025 को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भी बाजी मार ली. भारतीय टीम ने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार 3 जीत हासिल कर ली. वहीं इस जीत से भारत ने अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया और पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. टीम इंडिया की इस जीत के स्टार वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को जीत से रोक दिया. न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट में ये पहली ही हार है
कीवियों को रौंद भारत का विजय रथ जारी
CC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ‘ए’ चरण का आखिरी मुकाबला दो मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया 44 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. इस जीत के साथ ही रोहित एंड कंपनी ने ग्रुप ‘ए’ में टॉप पर रहते हुए लीग चरण का समापन किया है. अब सेमीफाइनल में उनका ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा महामुकाबला
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला, न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका से खेले
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय अभियान जारी रखा है। टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। रविवार को 250 रन का टारगेट चेज कर रही न्यूजीलैंड 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए।दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन ही बना सकी। श्रेयस अय्यर ने 79 रन बनाए। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पोजिशन के साथ फिनिश किया है यानी कि भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें खेलेंगी!
कंगारुओं का पेस अटैक कमजोर’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में संभावित टीम को लेकर अपनी बात रखी है। गावस्कर ने कहा कि भारत को साउथ अफ्रीका के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करना ज्यादा पसंद आ सकता है। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि ऑस्ट्रेलिया का कमजोर पेस अटैक भारत के बल्लेबाजों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
कंगारूओं को परेशान करेंगे वरुण चक्रवर्ती
वरुण का शानदार प्रदर्शन! अपने गेंद से जलवा बिखेरकर मैच का हीरो बने वरुण चक्रवर्ती। भारत के लिए वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट झटके। वरुण का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला ही मैच था और वह चमक बिखेरने में सफल रहे।