क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालत में हो रहा है सुधार, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी लिया हालचाल

आज मिलेंगे सीएम पुष्कर धामी

देहरादून। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालत फिलहाल सुधर रही है। उनका हालचाल लेने रविवार दोपहर को मुख्यमंत्री देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचेंगे। ऋषभ को अभी दिल्ली एयरलिफ्ट नहीं किया जाएगा और उनका इलाज फिलहाल देहरादून में ही चलेगा। इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऋषभ पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से बातचीत कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी हासिल की। रोहित फिलहाल अपनी पत्नी रीतिका और बेटी समायरा के साथ मालदीव में हैं।

इससे पहले दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक श्याम शर्मा भी ऋषभ पंत से मिलने मैक्स अस्पताल पहुंचे थे। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत की हालत स्थिर है और वह तेजी से ठीक हो रहे हैं। बीसीसीआई के डॉक्टर्स भी मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों के संपर्क में हैं।

उन्होंने बताया कि पंत ने उन्हें जानकारी दी है कि सड़क पर के गड्ढे से बचने के चक्कर में उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ। बता दें कि शुक्रवार यानी पिछले साल 30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत की गाड़ी का उस वक्त एक्सीडेंट हो गया था, जब वे अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रुड़की जा रहे थे। गाड़ी के एक्सीडेंट के बाद हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने उनकी मदद की।

Exit mobile version