महाकुंभ में बेची एक लाख चाय बना करोड़पति अब ला रही कंपनी अपना IPO
प्रयागराज के महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ चाय की बिक्री की अगर आप शेयर बाजार या आईपीओ से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. भारत की दिग्गज चाय बेचने वाली कंपनी चाय प्वाइंट जल्द ही शेयर बाजार में अपना आईपीओ लिस्ट करा सकती है. प्रयागराज के महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ चाय की बिक्री की इस कंपनी ने एक ही दिन में 1 लाख से ज्यादा कप चाय बेची. इसके बाद यह कंपनी की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई. अब चाय पॉइंट मई 2026 में आईपीओ लाने की योजना बना रही है
महाकुंभ में ऐसे बनाया प्लान
चाय पॉइंट’ हार्वर्ड के प्रोफेसर तरुण खन्ना और उनके छात्र अमूल्य सिंह बिजराल के दिमाग की उपज है। इसका आइडिया उन्हें मुंबई में चाय की चुस्कियां लेते हुए आया। दरअसल, एक कैफे में बैठकर चाय पीते हुए उनकी नजर सड़क पर प्लास्टिक के कप में चाय बेच रहे लड़के पर पड़ी। उन्होंने सोचा कि लाखों लोग हर दिन इस तरह चाय पीते हैं, जहां साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जाता। क्यों न लोगों को अच्छी क्वालिटी की चाय पिलाई जाए
चाय पॉइंट मई 2026 में IPO लाने की योजना
चाय पॉइंट मई 2026 में IPO लाने की योजना बना रही है। कंपनी का बिज़नेस मॉडल फ्रैंचाइजी पर आधारित नहीं, बल्कि कंपनी के स्वामित्व वाला है। कोरोना महामारी के दौरान कंपनी को काफी नुकसान हुआ। लेकिन, अब वह वापसी कर रही है और विकास के रास्ते पर है। ‘इंडिया रन्स ऑन चाय’ के नारे के साथ चाय पॉइंट सिर्फ एक चाय कंपनी नहीं, बल्कि देश की रोज़मर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। टेक्नोलॉजी और परंपरा के मेल से कंपनी भारत के चाय अनुभव को नया रूप देना चाहती है।