टाटा संस ने फिर खरीदा एयर इंडिया, हुई घर वापसी

टाटा संस ने फिर खरीदा एयर इंडिया, हुई घर वापसी

दुनियाभर में लोगों को हवाई सफर कराने वाली एयर इंडिया को अपना नया मालिक मिल गया है. टाटा संस (TATA SONS) ने एयर इंडिया को एक बार फिर से खरीद लिया है. टाटा संस (TATA SONS) ने एयर इंडिया की बोली जीत ली है. फिलहाल अभी औपचारिक घोषणा होना बाकी है. सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया की बिक्री के लिए लगाई गई बोलियों में से टाटा संस (TATA SONS) को चुना गया है. एयर इंडिया को खरीदने के लिए स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने आखिरी बोली लगाई गई थी.

बता दें कि एयर इंडिया को टाटा संस (TATA SONS) ने साल 1932 में शुरू किया था. उस समय जेआरडी फाउंडर थे. उस दौरार एयर इंडिया का नाम एअर सर्विस रखा गया था. टाटा संस (TATA SONS) ने 1938 तक अपनी घरेलू उड़ाने शुरू की थी. लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के बाद एयर इंडिया को सरकारी कंपनी बना दिया गया था. साल 2007 में एअर इंडिया का इंडियन एयरलांइस में विलय होने के बाद कंपनी घाटे में जाने लगी. 2021 तक कंपनी को करीब 10 हजार करोड़ का घाटा लगा. कंपनी ने 2019 में करीब 60 करोड़ का कर्ज भी लिया था, जिसमें से करीब 23 हजार करोड़ का बोझ टाटा संस (TATA SONS) को उठाना पड़ा था.

 

Exit mobile version