टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज

कौन जितेगा खिताब ?

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज

कौन जितेगा खिताब ?

विजेता को कितना मिलेगा इनाम ?

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आज रविवार से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने जा रहा है। अगले 28 दिन तक दुनिया में क्रिकेट की ही खुमारी दिखाई देगी। इस मेगा टूर्नामेंट में 16 देशों की टीमें खिताब जीतने के लिए भिड़ने वाली हैं। भारतीय टीम की बात करें तो वह अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।  मेगा इवेंट को दो राउंड में खेला जाएगा। पहले टॉप 8 टीमों में ना जगह बनाने वाली श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमें स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड व नामीबिया जैसी टीमों से राउंड 1 में भिड़ेंगी। इन 8 टीमों में से कुल 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी। इसके बाद राउंड 2 यानि की सुपर 12 का आगाज 22 अक्टूबर से होगा। राउंड 1 का पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ खेला जाएगा। राउंड 1 का आखिरी मैच 21 अक्टूबर को खेला जाएगा। राउंड 2 का आगाज 22 अक्टूबर को गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। वहीं सुपर 12 का आखिरी मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा।

8 टीमों ने सीधे किया सुपर 12 स्टेज के लिए क्वालिफाई

16 टीमों में से आठ ने सीधे सुपर12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है। जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर अपनी जगह पक्की करेंगी। क्वालिफिकेशन राउंड में 4-4 टीमों का दो ग्रुप बनाया गया है। इसमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप.2 में रहने वाली टीम सुपर12 स्टेज तक पहुंचेगी। इसके बाद सुपर-12 स्टेज में 6-6 टीमों के दो ग्रुप होंगे। जिसमें अपने ग्रुप में रहने वाली टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी।

पहला राउंड

ग्रुप-ए-श्रीलंका, यूएई, नीदरलैंड, नामीबिया

ग्रुप-बी-आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज

सुपर 12

ग्रुप-1 इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-ए विनर, ग्रुप बी रनर अप

ग्रुप-2 भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-ए रनर अप, ग्रुप बी विनर

प्वाइंट टेबल सिस्टम

आईसीसी इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्वाइंट टेबल सिस्टम जारी कर चुकी है। हर टीम को जीतने पर दो प्वाइंट मिलेंगे। वही अगर मैच टाई या रद्द होता तो टीमों में एक.एक प्वाइंट बंट जाएगा। अगर ग्रुप में दो टीमों के प्वाइंट्स बराबर होते हैं। तब इस हिसाब से फैसला लिया जाएगा कि उन्होंने टूर्नामेंट में कितने मैच जीते। उनका नेट-रनरेट क्या था। आमने-सामने का क्या रिकॉर्ड रहा है।

सात मैदानों पर होंगे सभी मैच

टी20 विश्व कप 2022 में कुल 45 मैचों खेले जाएंगें जहां क्वालिफाइंग राउंड के सभी 12 मैच होबार्ट और जिलॉन्ग में खेले जाएंगे। वहीं सिडनी] मेलबर्न, पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन सुपर12 स्टेज के मैचों की मेजबानी करेंगे। सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने हैं। वहीं फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है।

इस तरह होंगे क्वालिफाइंग मैच

16 अक्टूबर श्रीलंका बनाम नामीबिया, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे

16 अक्टूबर यूएई -नीदरलैंड, जिलॉन्ग, दोपहर 1 . 30 बजे

17 अक्टूबर वेस्टइंडीज- स्कॉटलैंड, होबार्ट, सुबह 9 . 30 बजे

17 अक्टूबर जिम्बाब्वे – आयरलैंड, होबार्ट,  दोपहर 1 30 बजे

18 अक्टूबर नामीबिया – नीदरलैंड, जिलॉन्ग, सुबह 9 . 30 बजे

18 अक्टूबर श्रीलंका  यूएईए जिलॉन्ग,  दोपहर 1 . 30 बजे

19 अक्टूबर स्कॉटलैंड – आयरलैंड, होबार्ट, सुबह 9. 30 बजे

19 अक्टूबर वेस्टइंडीज -जिम्बाब्वे, होबार्ट,  दोपहर 1. 30 बजे

20 अक्टूबर नीदरलैंड्स –  श्रीलंका, जिलॉन्ग, सुबह 9. 30 बजे

20 अक्टूबर नामीबिया – यूएईए जिलॉन्ग,  दोपहर 1. 30 बजे

21 अक्टूबर आयरलैंड – वेस्टइंडीज, होबार्ट, सुबह 9. 30 बजे

21 अक्टूबर स्कॉटलैंड  – जिम्बाब्वे, होबार्ट,  दोपहर 1. 30 बजे

23 अक्टूबर को भारत पाक की भिडंत

भारतीय टीम इस वर्ल्डकप में खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होगा है। इसके बाद 27 अक्टूबर को ग्रुप की रनरअप टीम से उसका मैच होगा। फिर रोहित ब्रिगेड 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी। फिर टीम इंडिया सुपर 12 स्टेज का आखिरी मैच छह नवंबर को ग्रुप बी की विनर टीम का सामना करेगी।

इन देशों से होगा भारत का मुकाबला

23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान,  दोपहर 1. 30 बजे, मेलबर्न

27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12. 30 बजे, सिडनी

30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4. 30 बजे, पर्थ

2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1. 30 बजे, एडिलेड

6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1. 30 बजे, मेलबर्न

विजेता टीम को मिलेंगे 1.6 मिलियन डॉलर

आईसीसी के मुताबिक टी20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर, रनर.अप टीम को 8 लाख मिलियन डॉलर मिलेंगे। जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को 4 – 4 लाख डॉलर दिए जाएंगे। टी20 वर्ल्डकप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी तय की गई है। जो सभी 16 टीमों में अलग अलग प्रकार से बांटी जाएगी। सुपर 12 स्टेज में कुल 12 टीमें खेलेंगी। इनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल स्टेज में जाएंगी। वहीं जो 8 टीमें इस स्टेज से बाहर हो जाएंगी। उनको भी आईसीसी की ओर से ईनाम दिया जाएगा। इन टीमों को 70 हजार डॉलर दिया जाएगा। पिछले टी.20 वर्ल्डकप में यह राशि 40 हज़ार डॉलर थी।  जो चार टीमें पहले राउंड से ही बाहर हो जाएंगी। उन्हें 40 हजार डॉलर दिए जाएंगे। जबकि पहले राउंड में जीत पर भी 40 हजार डॉलर की राशि मिलेगी। ण् इस राउंड में कुल 12 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान आईसीसी की ओर से कुल 4ण्8 लाख डॉलर बांटे जाएंगे।

किसे कितनी मिलेगी प्राइज मनी

विजेता को करीब 13 करोड़ रुपये

रनर्स अप को 6 करोड़ 52 लाख रुपये

सेमीफाइनल के विजेता को 3 करोड़ 26 लाख रुपये

सुपर 12 में जीत को 32 लाख रुपये

सुपर 12 से बाहर होने वाली टीम को 57 लाख रुपये

पहले राउंड में जीत पर 32 लाख रुपये

पहले राउंड से बाहर होने पर मिलेंगे 32 लाख रुपये

Exit mobile version