भारत को टी 20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली ने भी टी-20 इंटरनेशनल के फार्मेट से संन्यास ले लिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विराट ने टीम इंडिया के लिए 76 रन की अहम पारी खेली।
- कोहली बने फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच
- 59 गेंद पर कोहली ने बनाए 76 रन
- विराट ने टी20 इंटरनेशनल कॅरियर के दौरान कुल 125 मैच खेले
- विराट कोहली के बल्ले से 48.69 की औसत से 4188 रन बने
- टी 20 इंटरनेशनल करियर में विराट ने 3056 गेंद का सामना किया
- टी 20 I करियर में विराट ने कुल 38 अर्धशतक बनाए
- टी 20 करियर में विराट ने एक शतक भी लगाया
- 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया था शतक
अफ्रीकी टीम के सामने एक छोर पर जमे रहे विराट कोहली
विश्वकप के फाइनल मुकाबले के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने कहा यह उनका आखिरी टी-20 मैच था। इसलिए उन्होंने इस मैच को उसी तरह खेला। अब नई जनरेशन को आगे आकर बागडोर संभालना चाहिए। बता दें विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के फाइनल मैच में हीरो जैसी भूमिका निभाई। जब टीम इंडिया के विकेट गिर रहे थे और रन नहीं बन रहे थे ऐसे में समय विराट कोहली एक छोर पर अफ्रीकी टीम का सामना करते हुए एक छोर को बचाए हुए थे। पारी को विराट ने न सिर्फ संभाला बल्कि संवारा भी। विराट कोहली ने 59 गेंद पर 76 रन की शानदार पारी खेली।
जबकि टी 20 वर्ल्ड कप के सभी सात मैच में विराट कोहली महज 75 रन ही बना सके थे। ऐसे में अकेले फाइनल मैच में कोहली के बल्ले से शानदार 76 रन निकले। बता दें टी 20 विश्वकप के पूरे टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली अपने नाम के अनुसार मैदान पर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। यह तय था कि उनके स्थान पर कोई ओर खिलाड़ी का इस तरह का प्रदर्शन होता तो उसे फाइनल मैच में शायद ही खेलने को मिलता, लेकिन इस महान खिलाड़ी ने फायनल में अपने आप को साबित करते हुए शानदार पारी खेलकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया।
बड़ा मैच बड़े खिलाड़ी
- टी20 विश्व कप फ़ाइनल के प्लेयर ऑफ़ द मैच
- 2007 में इरफान पठान
- 2009 में शाहिद अफरीदी
- 2010 में क्रेग कीज़वेटर
- 2012 में मॉर्लन सैमुअल्स
- 2014 में कुमार संगाकारा
- 2016 में मॉर्लन सैमुअल्स
- 2021 में मिचेल मार्श
- 2022 में सैम करन
- 2024 में विराट कोहली
कोहली का टी20I करियर
विराट कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल के फार्मेट में अपने कॅरियर के दौरान कुल 125 मैच खेले हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 48.69 की औसत से 4188 रन बने। विराट ने अपने टी 20 इंटरनेशनल करियर में 3056 गेंद का सामना किया। यह आंकड़ा बताता है कि किसी भी बल्लेबाज की ओर से टी20 इंटरनेशल में खेली गईं दूसरी सबसे अधिक गेंद हैं। टी20 I करियर में विराट ने कुल 38 अर्धशतक बनाए और एक शतक भी लगाया। यह शतक 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने लगा था।