T-20 World Cup 2022 मेलबर्न के मैदान में फाइनल भिडंत

कौन रचेगा इतिहास बाबर या बटलर?

तीसरा विश्व खिताब जीतना चाहेंगे इंग्लैंड और पाकिस्तान

मौसम विभाग का अनुमान हो सकती है बारिश

इंग्लैंड और पाकिस्तान  T-20 World Cup 2022 के फाइनल में रविवार को उसी मैदान पर आमने सामने होंगे। जहां तीस वर्ष पहले एक-दूसरे से भिड़े थे। 25 मार्च 1992 को उस वक्त वनडे विश्वकप का फाइनल था। इस बार 13 नवंबर को टी-20 का फाइनल मुकाबला है। 1992 में इमरान खान की कप्तानी में ग्राहम गूच की टीम इंग्लैंड को पाकिस्तान ने 22 रन से हराकर विश्व खिताब पर कब्जा किया था। इस बार इंग्लैंड या पाकिस्तान में से जो भी टीम जीतेगी, उसका यह तीसरा विश्व खिताब होगा। इससे पहले दोनों ही टीमें एक-एक वनडे और एक एक टी-20 विश्वकप अपने नाम कर चुकी हैं।

वहीं मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है। बारिश नहीं हुई तो क्रिकेट प्रशंसकों को फाइनल में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें ग्रुप मैच में भारत और जिम्बाब्वे से हार के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की। साथ ही नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर जीत से किस्मत के सहारे नॉकआउट चरण में पहुंची पाकिस्तान ने मौके का फायदा उठाया। खिताब की प्रबल दावेदार न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में शिकस्त दी।

आयरलैंड से हार कर भी बना रहा इंग्लैंड का हौसला

इधर इंग्लैंड ने भी ग्रुप मैच में आयरलैंड जैसी कमजोर टीम से हारने के बाद वापसी की है। दोनों ही टीमें सुपर 12 के अपने अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहीं थी। इंग्लैंड की अीम सेमीफाइनल में पहले नंबर की भारत और न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची हैं। दुनिया की दूसरे नंबर की इंग्लैंड और तीसरे नंबर की पाकिस्तान की टीमें फॉर्म में हैं। दोनों ही टीमों में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम क्रिकेटर इमरान खान यानी 1992 वनडे विश्वकप के विजेता कप्तान और यूनिस खान यानी 2009 टी-20 विश्वकप के विजेता कप्तान की सूची में अपना नाम भी दर्ज कराने सफल होंगे। लीग मैच में रन नहीं बनाने वाले बाबर ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाकर लय हासिल की है।

वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर गजब की फॉर्म में हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर नाबाद 170 रन की साझेदारी की थी। भारतीय टीम को करारी शिकस्त देने वाले जोस बटलर 30 साल पहले इंग्लैंड को वनडे विश्वकप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला इसी मैदान में ही चुकता करना चाहेंगे। बटलर भी पॉल कॉलिंगवुड यानी 2010 टी-20 विश्वकप के विजेता कप्तान और इयोन मोर्गन यानी 2019 वनडे विश्वकप के विजेता कप्तान की सूची में अपना नाम अंकित कराना चाहेंगे।

वेस्टइंडीज दो बार जीत चुकी है खिताब

टी-20 का विश्वकप का फाइनल इंग्लैंड और पाकिस्तान में से जो भी टीम जीतेगी वह वेस्टइंडीज के क्लब में शामिल हो जाएगी। इससे पहले वेस्टइंडीज ही ऐसी टीम है जो दो बार टी-20 का विश्वकप जीत चुकी है। विंडीज ने 2012 और 2016 में यह खिताब अपने नाम किया था।

हालात 1992 विश्वकप जैसे

टी-20 का विश्वकप में इस बार भी पाकिस्तान के सामने 1992 के विश्वकप जैसे हालात बने हुए हैं। इस बार नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर जीत के सहारे पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा है। तो 30 साल पहले ग्रुप मैच में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 74 रन पर आउट हुई थी। इंग्लैंड की टीम बारिश की वजह से बल्लेबाजी नहीं कर पाई। इससे एक एक अंक दोनों टीमों में बंट गया। यही एक अंक पाकिस्तान के लिए वरदान साबित हुआ। नौ अंक के सहारे पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। अंतिम चार में पाक का मुकाबला इस बार की तरह न्यूजीलैंड से था। दोनों ही बार पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

टी-20 वर्ल्ड कप में ENG vs PAK की तीसरी भिडंत

इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में आमने सामने होंगी। यह तीसरी बार होगा जब ये दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में टकराएंगी। इससे पहले दो बार इन टीमों की भिड़ंत हुई है और दोनों बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है। सबसे पहले 2009 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी। ग्रुप बी के इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केविन पीटरसन और ल्यूक राइट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 5 विकेट खोकर 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके  जवाब में पाकिस्तान की टीम 137 रन ही बना सकी थी। इसके अगले ही साल 2010 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर दोनों टीमें एक ही ग्रुप में थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने महज 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।

Exit mobile version