टी- 20 विश्वकप 2024: भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच पर बारिश का साया..जानें बारिश हुई तो क्या होगा…

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल नीरस रहा। साउथ अफ्रीका के सामने ज‍िस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अफगान‍िस्तान से की जा रही थी,उसने वैसा प्रदर्शन तो बिल्कुल भी नहीं किया। आज गुरुवार 27 जून को खेले गए पहले सेमीफानल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को परास्त कर फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। अब टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफानल मैच भी आज ही खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मै पर बारिश का साया मंडरा रहा है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफानल में उतरेगी। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने में धूम मचा रखी है। अब तक टीम ने इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं हारा है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-8 में भी अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अब टीम इडिया का सेमीफाइनल में आज गुरुवार 27 जून को इंग्लैंड से मुकाबला होगा।

बारिश के चलते नहीं हुआ मैच तो धुल जाएगी इंग्लैंड की उम्मीद

यह दूसरा सेमीफाइनल मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस दूसरे सेमीफाइनल मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। गुयाना में बारिश होने से मैच में व्यवधान होने की संभावना अधिक है। अगर यह मैच नहीं होता है तो भी भारत सेमीफायनल में पहुंच जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में आज मैच खेला जाना है। मैच में एक दिन पहले गयाना में भारी बारिश हुई है। इससे मैच पूरा खेले जाने पर भी संदेह खड़ा हो गया है। ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान बारिश की 70 प्रतिशत और तूफान की 28 प्रतिशत संभावना जताई गई है। बारिश होने पर मैच खत्म होने के टाइम के बाद से 250 मिनट यानी 4 घंटे का अतिरिक्त समय तय किया गया है। इसके बाद भी अगर मौसम के साथ पिच भी खेलने के लिए सहीं नहीं हुई तो इस मैच रद्द भी किया जा सकता है।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है रोहित ब्रिगेड

बता दें दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसी स्थिति में मैच रद्द होने पर सुपर 8 में ग्रुप-1 का टेबल टॉपर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।
दरअसल टीम इंडिया सुपर-8 के ग्रुप-1 में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम सभी मैच जीते-पहले सेमीफायनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टूनामेंट में अपने सभी सात मैचों को जीत चुकी हैं।

अफागानियों को परास्त कर फाइनल में दक्षिण अफ्रिका

अफगान‍िस्तान की टीम बल्लेबाजी करते हुए महज 56 रन पर भरभराकर ढह गई। अफगानिस्तान के विकेट एक के बाद एक लगातार गिरते गये। जिसका नतीजा पूरी टीम 11.5 ओवर्स में 56 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में मैदान में उतरी साउथ अफ्रिकन टीम ने 8.5 ओवर में बिना विकेट गवांए लक्ष्य हासिल कर लिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका के नाम रहा। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान का 9 विकेट से हराया। इसके साथ ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Exit mobile version