क्रिकेट के सबसे तेज फॉर्मेट यानी टी-20 का महामुकाबला (T-20 World Cup) कल से शुरू हो रहा है। कोविड महामारी के चलते ये टूर्नामेंट समय पर नहीं हो सका था। पिछले अक्टूबर-नवंबर में ही UAE में सातवां वर्ल्ड कप खेला गया था और अब साल भर के अंतराल में आठवां टी-20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इस बार इस टूर्नामेंट में कुछ नए नियम भी हैं, आइए जानते हैं….
ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में मैच
आठवें टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के सात अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। भारत सहित सभी टीमें पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं और प्रैक्टिस मैच शुरू हो गए हैं।
भारत-पाक का मैच कब?
इस T-20 World Cup में टीम इंडिया अपना पहला मैच दिवाली के एक दिन पहले 23 अक्टूबर को खेलेगी। खास बात ये है कि ये मैच पाकिस्तान से होने वाला है। इसे लेकर क्रिकेट फैंस काफी रोमांचित हैं।
ऐसे होगा पूरा टूर्नामेंट
16 अक्टूबर से शुरू हो रहा टी-20 वर्ल्डकप लगभग एक महीने चलेगा। टी-20 WC का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सुपर-12 राउंड से उतरेगी।
कितनी टीमें होंगी वर्ल्ड कप का हिस्सा?
पिछली बार की तरह इस बार भी वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। क्वालिफाइंग मुकाबले 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। क्वालिफाइंग राउंड के लिए 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। इन्हें ग्रुप A और ग्रुप B नाम दिया गया है। दोनों ही ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी।
कौन से नए नियम हो रहे लागू?
20 सितम्बर 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव किए। 1 अक्टूबर से ये सभी बदलाव इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू कर दिए गए हैं। जिसका मतलब है 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा टी-20 वर्ल्ड कप भी इन बदले हुए नियमों के साथ खेला जाएगा।
1- बैट्समैन पिच से बाहर आकर शॉट खेलता है, तो डैड बॉल दी जाएगी।
2 – बॉलिंग टीम अगर कोई अनफेयर मूवमेंट करती है तो अंपायर पेनल्टी लगा सकते हैं।
3- अब नॉन स्ट्राइक एंड पर बॉलिंग से पहले बैट्समैन क्रीज से बाहर हो जाता है और बॉलर स्टंप पर थ्रो मार देता है तो इसे माकडिंग नहीं बल्कि रन आउट ही माना जाएगा।
4- कैच आउट के बाद नए बैट्समैन को स्ट्राइकर एंड पर ही आना होगा।
5- बॉल पॉलिश करने के लिए लार के इस्तेमाल पर कोविड के दौरान बैन था, अब ये बैन हमेशा के लिए लगा दिया गया है।
6- डिलीवरी से पहले स्ट्राइकर एंड पर बॉलर थ्रो मारता है तो उसे डैड बॉल माना जाएगा।