मध्यप्रदेश में जल्द खत्म होगा BJP प्रदेशाध्यक्ष को लेकर सस्पेंस…रेस में बचे अब ये दो नाम…होलाष्टक लगने से पहले होगा नाम तय…!

मध्यप्रदेश में जल्द खत्म होगा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को लेकर सस्पेंस…रेस में बचे अब ये दो नाम…होलाष्टक लगने से पहले होगा नाम तय…!

मध्य प्रदेश में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए एक काबिल नेता की तलाश अब जल्द ही खत्म होने वाली है। प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पिछले कुछ दिनों से बना हुआ सस्पेंस खत्म होने वाला है। माना जा रहा है कि होली से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में बहुप्रतीक्षित बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान अब जल्दी होने वाला है। दरअसल में पहले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते यह एलान आगे बढ़ा गया था। लेकिन अब यह माना जा रहा है कि जनवरी में हो जाने वाला ये ऐलान अब आगे बढ़ते-बढ़ते मार्च में हो ही जाएगा।

छत्तीसगढ़ राजस्थान की तरह एमपी में क्या होगा रिपीटेशन

बता दें मध्यप्रदेश पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए केन्द्रीय मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान के मध्य प्रदेश दौरे के साथ यह प्रक्रिया तेज होगी। फिलहाल जिन नेताओं के नाम प्रदेश अध्यक्ष की इस रेस में चल रहे हैं उनके पूर्व गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का नाम शामिल है। वहीं दूसरा नाम मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का है। माना जा रहा है कि इन दोनोंं में से ही किसी को कुर्सी मिलने वाली है। ऐसे में चर्चा है कि वीडी शर्मा को रिपीट किया जा सकता है। दरअसल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष को रिपीट किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों राज्यों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को रिपीट किये जाने के बाद मध्यप्रदेश में वीडी शर्मा को पार्टी फिर प्रदेश अध्यक्ष पद पर रिपीट कर सकती है।

सुर्खियों में लंबे समय से हाशिए पर चल रहे डॉ.नरोत्तम मिश्रा का नाम

लंबे समय से हाशिए पर चल रहे प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बीते दिनों डॉ.नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के लिए बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता उनके निवास पर पहुंचे थे। ऐसे में सियासी गलियारों में अचानक से पूर्व गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का नाम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए पहले नंबर पर आ गया। पिछले कुछ हफ्तों में पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर सियासी सरगर्मी बढ़ी है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से लेकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गजों की डॉ.नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात हुई। प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश ने भी मध्यप्रदेश का दौरा किया, दौरान डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने विमानतल पर शाह का स्वागत किया था। अब शाह के दिल्ली लौटते ही अचानक डॉ नरोत्तम मिश्रा का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए जोर पकड़ गया।

हालांकि राजनीति के जानकार कहते हैं कि बीजेपी वह पार्टी है जिसमें किसी भी नाम का सुर्खियो में आ जाना हमेशा इस बात की गारंटी नहीं होता कि वो नाम तय है। बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिस तरह से पार्टी ने सीएम के नाम पर चौंकाया है। उसके बाद पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता कि प्रदेशाध्यक्ष की इस दौड़ में कौन सबसे मजबूत है, केवल कयास ही लगाए जा सकते हैं। लेकिन ये सही है कि मार्च के खत्म होने से पहले तक मध्य प्रदेश बीजेपी को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा।

Exit mobile version