आषाढ़ माह की शुरूआत हो चुकी है और साथ ही ग्रहों के राशि परिवर्तनों की भी. ग्रहों के राजा सूर्य का जल्द ही राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य जून की 15 तारीख को शाम 06 बजकर 07 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और लगभग 1 महीने तक यानि 16 जुलाई तक मिथुन राशि में ही रहेंगे. इसके बाद सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का यह परिवर्तन कई राशियों पर अपना असर डालने वाला है. चलिए आपको उन राशियों के बारे में बताते हैं.
इन राशियों को होगा लाभ
1. मेष
मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का यह परिवर्तन लाभकारी होने वाला है. ग्रह के इस गोचर से मेष राशि वाले लोगों के यात्रा के योग बनेंगे.नए लोगों से मुलाकात होगी, कार्यों में लाभ होगा,और आर्थिक मोर्चों पर उन्नति होगी. कार्यक्षेत्र में भी आपकी उन्नति के योग बन रहे हैं.
2.सिंह
सूर्य का यह गोचर सिंह राशि के एकादश भाव में होगा , जिससे यह जातकों के लिए कई मामलों में लाभदायक होगा. सिंह राशि वाले लोगों को इस महीने अनुकुल परिणाम मिलेंगे. आप जो भी काम करेंगे , उसमें आपको सफलता मिलेगी. इस समय समाज में आपका मान सम्मान बढ़ने वाला है. आपके सारे शत्रु आपसे परास्त होने वाले है. इसलिए कुछ नया कार्य शुरू करने की सोच रहे है तो इस महीने शुरू कर दें.
3. कन्या
कन्या राशि में सूर्य का गोचर दशम भाव में होगा, जिससे आपको इस महीने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. आप करियर में नई ऊंचाईयों को छुएंगे, नौकरी में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.हालांकि अति आत्नविश्वास में कोई भी गलत फैसला लेने से बचे. इस महीने आपके बिजनेस में भी उन्नति के योग बनते दिखाई दें रहे हैं.
4.कुंभ
सूर्य का गोचर कुंभ राशि के पंचम भाव में होने जा रहा है. यह समय नए काम शुरू करने के लिए अनुकुल है. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी, जीवनसाथी का साथ रहेगा,सेहत अच्छी रहेगी. आर्थिक लाभ होने की संभावना है, जिससे व्यापार में उन्नित हो सकती हैं.
यह राशियां हो जाएं सावधान
सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश कुछ राशियों के लिए नुकसानदायक होने वाला है. गोचर के दौरान मिथुन, कर्क , तुला , मीन राशि वाले जातको को ध्यान देने की जरूरत है. इस महीने आपकी तबीयत खराब हो सकती है, आपका खर्चा बढ़ सकता है. कार्यों में भी रूकावट आ सकती हैं. इस महीने आपको अधिक प्रयास और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है