surgical Strike: दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइल पर खड़े किए सवाल कहा अभी सबूत नहीं दिए

Digvijay Singh

 

कांग्रेस नेता औऱ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिहं ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं। दिग्वजिय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को बीजेपी का फर्जी दावा बताया। दिग्विजय सिहं ने कहा कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक हुई है तो कोई सबूत क्यों नहीं है। दिग्विजय सिहं राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने जम्मू पंहुचे थे।

कब हुई सर्जिकल स्ट्राइक

2016 में भारत सरकार ने ऐलान किया था कि सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल सट्राइक की है।  सरकार ने ऐलान किया कि ये सर्जिल स्ट्राइक पाक अधिकृत कश्मीर मे की गई है । दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार दावा करती है कि उसने आतंकवादियों को मारा लेकिन अभी तक सरकार ने कोई सबूत नहीं दिया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि- केंद्र झूठ के सहारे  ये देश हम सभी का है।

पुलवामा अटैक को लेकर लगाए गंभीर आरोप

दिग्विजय सिंह ने जम्मू की सभा में  2019 के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर केंद्र और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, जिसमें 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि पुलवामा आतंकवाद का अड्डा था जहां हर कार की जांच की जा रही थी। ऐसे में यह समझ से परे है कि स्कॉर्पियो कार गलत साइड से आई थी लेकिन उसकी जांच नहीं की गई। फिर एक टक्कर हुई और हमारे 40 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई।’कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पुलवामा हमले के दौरान सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा था कि जवानों को विमान से ले जाया जाना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं माने।

सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ के निदेशक ने मांग की थी कि यह एक संवेदनशील क्षेत्र है। सैनिकों को हवाई मार्ग से श्रीनगर भेजा जाए, पर मोदी जी ने मना कर दिया।पुलवामा हमले और हवाई हमले को लेकर कांग्रेस पहले भी सवाल उठा चुकी है।

14 फरवरी को हुआ था पुलवामा हमला

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में जवानो पर अटैक हुआ था। इस आतंकी हमले में CRPF के चालीस जवान शहीद हो गए थे. आतंकी संगठन जैश—मोहम्मद ने इसकी जिसम्मेदारी ली थी।

 

 

 

Exit mobile version