सुप्रीम कोर्ट हेट क्राइम को लेकर बेहद सख्त, कहा-धर्मनिरपेक्ष देश में नहीं किया जा सकता बर्दाश्त

supreme court

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हेट स्पीच और क्राइम को लेकर बेहद अहम और तल्ख टिप्पणी की। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में धर्म के आधार पर हेट-क्राइम के लिए कोई जगह नहीं है। सबसे ऊंची अदालत ने एक हेट क्राइम की सुनवाई के दौरान यह बयान दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने जाहिर की चिंता

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। अदालत ने अपनी टिप्पणी में कहा, ‘समाधान तभी पाया जा सकता है जब आप समस्या को पहचानेंगे’।

मामले के बारे में आपको बता दें कि 62 साल के व्यक्ति ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि 4 जुलाई को वह नोएडा के सेक्टर 37 में अलीगढ़ जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था। तभी कुछ लोगों ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की और इस ग्रुप के लोगों ने उनकी मुस्लिम पहचान के कारण उनसे अभद्रता की और प्रताड़ित किया।

Exit mobile version