9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हुई सुनीता विलियम्स को वापस लाने के लिए क्र-10 मिशन हुआ लॉन्च
सुनीता विलियम्स का धरती पर लौटने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. उनकी वापसी के लिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया गया है. सुनीता और बुच 8 दिन के लिए अंतरिक्ष में गए थे लेकिन स्पेसक्राफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी के चलते वे पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हैं. 5 जून 2024 को उन्होंने बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी. अब उनके धरती पर लौटने का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है
एलन मस्क का स्पेसक्राफ्ट सुनीता विलियम्स को लेने स्पेस स्टेशन पहुँचा
बीते 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के धरती पर सुरक्षित वापस लाने के लिए नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) का क्रू-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा. सुनीता विलियम्स के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से Falcon 9 रॉकेट के जरिए Dragon स्पेसक्राफ्ट पर Crew-10 मिशन को लॉन्च किया गया था. सुनीता विलियम्स के साथ बैरी विल्मोर भी धरती पर नौ महीने बाद लौटेंगे. दोनों को लाने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष यान रवाना हो गया. इसके बाद यह अंतरिक्ष यान आईएसएस पर रविवार सुबह डॉक कर गया. सुनीता थीं. 5 जून 2024 को 8 दिन के लिए अंतरिक्ष में गईं सुनीता विलियम्स के लिए अब यह वापसी का होना दूसरे जन्म जैसा है.
भारतीय अमेरिकी मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर जल्द ही पृथ्वी पर लौटने वाले है… पिछले 9 महीने से तकनीकी दिक्कतों के चलते… अंतरिक्ष में फंसी हुई थी…. उन्हें लाने के लिए स्पेसएक्स क्रू कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच चुका है
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में पिछले 9 महीने से फंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की घर वापसी के मिशन को झटका लगा है. स्पेसएक्स ने रॉकेट के लॉन्चपैड में आखिरी मिनट की तकनीकी समस्या के कारण बुधवार को क्रू-10 के प्रक्षेपण को स्थगित कर दिया है. मिशन को चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भेजने के लिए निर्धारित किया गया था, जिससे ISS पर फंसी सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की वापसी का रास्ता साफ हुआ था. बोइंग स्टारलाइनर पर अपनी यात्रा पर के बाद से दोनों यात्री बीते साल जून से ही अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं.
प्रकाश कुमार पांडेय