अगर आप भी मच्छर से बचने के लिए रिपेलेंट Moasquito Repellent का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाएं। ये आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। इससे आपके फेफड़ न सिर्फ खराब हो सकते हैं, बल्कि आपको फेफड़ों में कैंसर की जानलेवा बीमारी भी हो सकती है।
- गर्मी और बारिश में करते हैं मच्छर परेशान
- मच्छर के काटने से हो सकता है डेंगू मलेरिया
- मच्छर से बचने के लिए जलाते हैं मॉस्किटो कॉइल
- मॉस्किटो कॉइल का धुंआ डालता है स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव
- छोटे बच्चों के लिए घातक हैं मॉस्किटो कॉइल का धुंआ
क्योंकि गर्मी और बारिश के मौसम में आमतौर पर लोग जिस परेशानी से सबसे ज्यादा घिरे रहते हैं वो हैं मच्छर। मच्छर के काटने से डेंगू ही नहीं मलेरिया जैसी बीमारियों भी पनप जाती हैं।
मच्छर के काटने से इन बीमारियों का खतरा सबसे अधिक बना रहता है। ऐसे में लोग अक्सर समस्या से निजात पाने के लिए कई लोग क्रीम लगाते हैं। कई कॉइल और मैट जैसे मच्छर भगाने वाले रिपेलेंट Moasquito Repellent का उपयोग करते हैं। लेकिन आप नहीं जानते होंगें कि मच्छर को भागने वाले ये मॉस्किटो रेपलेंट आपके स्वास्थ्य पर कितना अधिक बुरा असर डालते हैं।
बचपन से ही घेर लेती हैं कई गंभीर बीमारियां
घर में यदि नवजात शिशु और कोई बच्चा है। जिसकी उम्र छह साल से भी कम है तो अधिक सावधानी बरतना होगी। आपको बच्चे के आसपास मॉस्किटो कॉइल रिनेलेंट जलाने से बचना चाहिए। क्योंकि रिपेलेंट क्वाइल जलाने से निकलने वाला धुआं छोटे बच्चों की सेहत के लिए जहर के समान होता है। इससे उन्हें बचपन से ही कई गंभीर बीमारियां घेर लेती हैं। आप यदि लगातार कॉइल के धुएं के संपर्क आ रहे हैं तो हो सकता है आपके फेफड़ों में कैंसर विकसित होने जैसे अधिक गंभीर स्वास्थ्य प्रभावों का खतरा पैदा हो जाए। इतना ही नहीं आपको सांस लेने में तकलीफ अस्थमा जैसी बीमारियां आपको घेर सकती हैं। इतना ही नहीं घर के अंदर इस तरह मॉस्किटो कॉइल और दूसरे रिपेलेंट को जलाने से आपको स्वास्थ्य संबंधी जोखिम उठाना पड़ सकता है। लिहाजा ध्यान रखें। आप बंद कमरे में मॉस्किटो कॉइल को जलाने से बचे, ये आपके ही नहीं आपके अपनों की सेहत के लिए भी जरुरी है।
बंद कमरे में मॉस्किटो रेपलेंट जलाना करीब 100 सिगरेट पीने समान
बंद कमरे में मॉस्किटो रेपलेंट को जलाना करीब 100 सिगरेट पीने के बराबर होता है। आप मॉस्किटो रेपलेंट जलाते हैं तो हो सकता है मच्छरों की समस्या से आप मुक्त हो जाएं। लेकिन इससे आपके और परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का समाना करना पड़ सकता है। इन पदार्थों के उपयोग से जहां पर्यावरण प्रदूषण और स्वास्थ्य विषाक्तता बढ़ती है। ऐसे में इसके जोखिम को लेकर भी वैज्ञानिकों में चिंता बढ़ रही है। रिपेलेंट का धुंआ आपके शरीर पर विपरीत प्रभाव डालता है। ऐसे हालात पैदा कर सकते हैं जिसके परिणामस्वरूप हानिकारक प्रभाव आपके स्वास्थ्य हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो एक सूट रूम में मच्छर कॉइल जलाना करीब सौ सिगरेट पीने जितना घातक हो सकता है। हालांकि कॉइल से तंबाकू का धुआं नहीं निकलता है, लेकिन ये घातक तो होता ही है, ये हमारी सेहत के लिए काफी अधिक नुकसानदायक हो सकता है। वैज्ञानिक बताते हैं कि इसमें से बेंजो फ्लूओरोथेन और बेंजो पायरेंस जैसे घातक तत्व वातावरण में घुल जाते हैं, जो स्वांस के जरिए आपके फेफड़े तक जा पहुंचते हैं।