Sultanpuri girl killed Case: दिल्ली के बाहरी इलाके सुल्तानपुरी में कंझावला मर्डर केस (Delhi Kanjhawala Girl Killed) में युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है। उसको लेकर एक बड़ी खबर है। सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है और न ही प्राइवेट पार्ट पर कोई चोट के निशान मिले हैं। वैसे, रिपोर्ट अभी प्राइमरी ही है और पुलिस को सौंपी नहीं गई है। फिलहाल, एफएसएल (FSL) रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
- रविवार 1 जनवरी को कंझावला में दर्दनाक हादसा
- लड़की को 10 किमी तक कार में घसीटा
- रेप के बाद मर्डर का है शक
- गृह मंत्रालय ने लिया था संज्ञान
पोस्टमार्टम से नहीं हुआ रेप का खुलासा
सोमवार यानी 2 जनवरी को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम हुआ था। मेडिकल बोर्ड के जरिए ही पोस्टमार्टम हुआ, क्योंकि युवती के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि उसके साथ हादसे से पहले रेप किया गया है। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने भी दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा। आयोग ने पुलिस को कहा था कि सुनिश्चित करें कि पीड़िता का रेप हुआ था या नहीं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं
फिलहाल जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है वो शुरुआती रिपोर्ट है। वैसे, पूरी दिल्ली पुलिस को सौंपी जाएगी। युवती के कपड़े और स्वाब को सुरक्षित रखा गया है क्योंकि अब से थोड़ी ही देर में युवती का अंतिम संस्कार होना है।दिल्ली पुलिस लगातार मामले के तारों को जोड़ रही है। मामले की जांच चल रही है।