पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन लगा रखा है. ऐसे में स्कूल और काॅलेजों सहित शैक्षिक संस्थाओं को भी लाॅकडाउन कर दिया है. लेकिन छात्र-छात्राओं की शिक्षा का कोई असर ना पड़े इसके लिए ऑनलाइन वीडियो काॅल का सहार लिया जा रहा है. इसी बीच जूम एप का नाम काफी सुखियों में है, जब से इस एप का इस्तेमाल बढ़ा है. तब से इस एप की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हुए है. लेकिन हम आपकों ऐसी खबर बताने जा रहे है जिसके बाद हो सकता है आपक इस एप का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे.
गुजरात के एक कॉलेज में ऑनलाइन जूम वीडियो काॅल के माध्यम से पढ़ाई संचालित की जा रही थी, इस दौरान काॅलेज के शिक्षक और स्टूडेंट्स ऑनलाइन थे. तभी अचानक एक शख्स बीच में ऑनलाइन आकर हस्तमैथुन करने लगा. जिसके बाद सभी वो नजारा देखकर दंग रह गए और बीच में ही क्लास बंद कर दी. दरअसल, इस जूम क्लास को किसी अनजान हैकर ने हैक कर लिया था. घटना के बाद एक छात्रा द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की गई है, जिसके बाद महिला आयोग ने गुजरात पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिया है.