सोशल मीडिया पर एक युवक का स्टंट वायरल हो रहा है इस स्टंट में वो ट्रेन पर स्टट करता दिखाई दे रहा है। जिसमें रील बनाने के लिए युवक ट्रेन से बाहर लटक कर रील तैयार कर रहा था इसी दौरान पोल से टकराकर उऩकी जान चली गई । सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवाओ के इस तरह के स्टट और उससे जान जाने की घटनाऐ लगातार बढ रही है।
वीडियो में कौन है लडका
वीडियो में दिखाई दे रहे लडके की शिनाख्त अभी तक नही हो सकी है। लडका ट्रेन के बाहर लटककर रील तैयार करवा रहा था। उसका दूसरा दोस्त फोन पर रिकार्ड कर रहा था इसी दौरान डाउन पोल से टकराकर लडके की जान चली जाती है। बताया जा रहा है कि जान गंवाने वाला युवक दिल्ली जाने वाली मालवा एक्सप्रेस में सवार हुआ था।
लडके की फिलहाल तक शिनाख्त नही हो सकी है लेकिन रील बनाकर सोशल मडिया पर वायरल होने के तरीको ने कई युवको की जान ली । कई मामले सामने आने करे बाद भी लोग इस पर अभी तक जागरूक नही हुए है।