गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. और कॉफी पापुलर भी है. इस गूगल से आप दुनियाभर की तमान जानकारियां सर्च करते है. लेकिन लोगों का जानकारी देना वाले इस गूगल में भी गलतियां मिली है. जी हां आप सच सुन रहे है. ऐसा एक मामला बिहार के बेगुसराय जिले से सामने आया है. यहां एक छात्र ने गूगल में गलती निकाली है.
दरअसल, बेगूसराय जिले के रहने वाले ऋतुराज चौधरी नाम के एक छात्र ने गूगल में गलतियां निकाली है. छात्र ने जब गूगल को इस गलती की रिपोर्ट भेजी तो गूगल ने भी अपनी गलती मानी है. छात्र की रिपोर्ट के बाद अब कंपनी अपनी गलती सुधार रही है. अगर गलती सामने नहीं आती तो ब्लैक हैट हैकर्स एक रास्ते से हमला कर सकते थे. जिसका कंपनी को अच्छा खासा खामियाजा भुगतना पड़ सकता था. वहीं अब गूगल ने छात्र का नाम अपने रिसर्च की सूची में डाल दिया है. इसके साथ ही छात्र को गूगल ने गूगल हाल आफ फेम अवार्ड से नवाजा है. इतना ही नहीं अब छात्र को 31 हजार डालर का इनाम भी मिलेगा
आपको बता दें कि ऋतुराज चौधरी आईआईटी मणिपुर में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र है. वे साइबर सिक्योरिटी विषय पर अलग से शोध कर रहे हैं. इस होनहार छात्र के माता पिता का नाम राकेश कुमार और सुनीता जायसवाल है. बेटे की इस प्रतिभा से अब परिजन भी काफी खुश हैं. ऋतुराज को बचपन से ही साइबर सिक्योरिटी में दिलचस्पी थी. इसके पहले भी ऋतुराज कई कंपनियों की साइट में गलतियां ढूंढी है.