स्टीव स्मिथ हुए बोल्ड! आउट होकर भी बच गय स्मित किस्मत का मिला साथ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ आउट होने से बाल-बाल बच गए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ इस मैच में दो गेंद पर दो जीवनदान मिले। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 14वें ओवर में घटी। 5वीं गेंद पर स्टीव स्मिथ रन आउट होने से बचे।
स्मिथ को आउट क्यों नहीं दिया गया
दरअसल, स्मिथ के खेलने के बाद गेंद धीरे से लुढ़की और ऑफ-स्टंप के बेस पर लगी. यहां किस्मत ने स्मिथ का साथ दिया और बेल नहीं गिरी. इस वजह से स्मिथ को आउट नहीं दिया गया. अब आइये जानते हैं कि आईसीसी का नियम क्या कहता है. दरअसल, MCC के लॉ 29 के तहत किसी भी बल्लेबाज को आउट करने के लिए कम से कम एक बेल का पूरी तरह से स्टम्प के ऊपर से हटना जरूरी है
स्टीव स्मिथ को मिला किस्मत का साथ
हुआ दरअसल कुछ यूं कि पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ अच्छी किस्मत के चलते बच गए। गेंद बिल्कुल धीरे से जाकर स्टंप पर लग गई, लेकिन स्टंप्स पर मौजूद गिल्लियां गिरी नहीं। गेंद स्मिथ के पैड के अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप से जाकर लगी थी।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम
दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि इस मैच के जरिए ऑस्ट्रेलिया टीम दुबई में पहला मुकाबला खेल रही है। वहीं टीम इंडिया दुबई में लगातार चौथा मुकाबला खेल रही है।