भिंड जिले में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर दंदरौआ धाम में भगदड़ मचने से एक महिला का मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से यहां बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार लग रहा है। मंगलवार को यहां दर्शन के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी और फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
अचानक एक के ऊपर एक गिरे लोग
ताजा जानकारी के मुताबिक अचानक भीड़ अनियंत्रित होने लगी थी, जिसकी वजह से लोग एक के ऊपर एक गिरने लगे और भगदड़ मच गई। जब तक लोग संभल पाते, अनेक लोग दबकर घायल हो चुके थे। इस भगदड़ में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बेटे राम बंसल ने आयोजकों और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जितनी भीड़ है, उस हिसाब से इंतजाम नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रह है।
आम से लेकर खास, सब आ रहे दर्शन करने
बता दें कि तीन दिन से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की यहां कथा चल रही है। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नगरीय शासन राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह, सांसद संध्या राय, ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर समेत एमपी और यूपी के विधायक, मंत्री भी शामिल हुए।