लखनऊ मेंं सपा का पोस्टर…जानें पोस्टर में किसने बताया अखिलेश को बताया सत्ताईश का सत्ताधीश!
यूपी की राजधानी लखनऊ में लगे समाजवादी पार्टी के पोस्टर में सपा मुखिया अखिलेश यादव को सत्ताईश का सत्ताधीश बताया गया हैं समाजवादी पार्टी के इस पोस्टर पर बीजेपी ने चुटकी ली है। इसे शेखचिल्ली का सपना बताया। लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर अकसर चर्चा में रहते हैं। कभी अखिलेश को देश का भावी प्रधानमंत्री तो कभी उनकी पत्नी डिंपल यादव को यूपी का भावी मुख्यमंत्री बताने वाले पोस्टर लगाए जा चुके हैं। इस बार जो पोस्टर चर्चा में आया है। उसमें अखिलेश यादव को 2027 का सत्ताधीश बताया गया है। आज इसी मुद्दे पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। आखिर ऐसे में सवाल उठता है कि अगर पोस्टर से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने लगे तो चुनाव की आवश्यकता ही क्या?। दूसरी बात यह कि इस तरह के पोस्टर पार्टी द्वारा नहीं लगवाए जाते। इसे पार्टी के कार्यकर्ता लगवाते हैं। क्या यह पार्टी कार्यकर्ताओं की चाहत है या चापलूसी की पराकाष्ठा।
पोस्टर में ‘सत्ताईश का सत्ताधीश’!
‘आका’ को ‘खुश’ करने की ‘तरकीब’!
पोस्टर पर बीजेपी ने ली चुटकी!
बताया ‘शेखचिल्ली का सपना’!
पहले भी लगे चुके हैं पोस्टर
PM बनने की भी की गई है प्रार्थना
समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर को देखिए इस पोस्टर को संत कबीर नगर के सपा नेता जयराम पांडे ने लगवाया है। पांडे जी मेहंदावल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की टिकट के दावेदार है। उन्होंने अखिलेश यादव को फोटो के साथ पोस्टर पर लिखवाया है-सत्ताईस में सत्ताधीश लेकिन बड़े चालाकी से छोटे अक्षरों में लिखा 2024 में बरसा जनता का आशीर्वाद। दीवारों पर पांडे ने लिखा कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश। जयराम पांडे की इस पोस्टर की काफी चर्चा भी हो रही है। चर्चा हो भी क्यों न। चर्चा होनी भी चाहिए। चर्चा के लिए ही तो यह पोस्टर लगा है। चर्चा होगी सुप्रीमों खुश होंगे। तो आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के चांस कम हो जाएंगे। नहीं तो ना जानें कोई टिकट कटवा मेहदावल से चल कर आ जाए और टिकट पर कटर चला कर चला जाए।
अक्सर चर्चा में रहते हैं सपा कार्यालय के पोस्टर
खैर चापलूसी की यह परंपरा नई नहीं हैं। इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर पोस्टर लगते रहे हैं। कभी पोस्टर में अखिलेश यादव को भावी पीएम बताया गया है तो कभी डिंपल यादव को भावी सीएम बताया गया है। हां यह बात जरुर ध्यान में रखा गया है कि ऐसे पोस्टर अखिलेश यादव के जन्मदिन या डिंम्पल यादव के जन्मदिन पर लगाए जाते हैं और यह पोस्टर जो लगा है। वे भी अखिलश यादव के जन्मदिन से पहले ही लगाया गया है।
बीजेपी ने ली चुटकी…उपचुनाव में फिर टूटेगा सपा का सपना
समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में अखिलेश को सत्ताईस का सत्ताधीश बताया गया है। इस पर बीजेपी ने चुटकी ली हैं। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा-सपा के सपने शेख चिल्ली जैसे है। 2017, 2019, 2022 और 2024 में यह सपना टूट चुका है। जाति-मजहब के समीकरण से सपने साकार नहीं होते हैं। 2027 तो दूर सपा का सपना अभी उपचुनाव में ही टूट जाएगा।
( प्रकाश कुमार पांडेय )