करणी सेना को दी सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने ये चुनौती…इस दिन अखिलेश आएंगे आगरा..हो जाए दो-दो हाथ

SP MP Ramjilal Suman challenged the Karni Sena

समाजवादी पार्टी के कोर्ट से राज्यसभा पहुंचने वाले सांसद रामजीलाल सुमन ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। ताज नगरी आगरा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए करणी सेना को चेतावनी दे डाली। सुमन ने कहा 19 अप्रैल को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आने वाले हैं। जिसके बाद लड़ाई का मैदान तैयार होगा। इस दौरान दो-दो हाथ भी होंगे।सुमन ने कहा इस लड़ाई को कोई माई का लाल हरा नहीं सकता। सपा सांसद ने करणी सेना का फर्जी सेना करार देते हुए सवाल किया है कि अगर मुसलमान में बाबर का डीएनए है, तो तुम्हारे अंदर किसका डीएनए है लग हाथ यह भी बता दो।

समाज वादी पाटी्र के सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा ये लड़ाई हम लोगों की लड़ाई नहीं है, लड़ाई दरअसल उन लोगों से है जिन लोगों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के यूपी के मुख्यमंत्री न रहने के बाद मकान को गंगाजल से धुलवाया था। अब यह लड़ाई उनसे है, जो देश के मुसलमानों को बाबर की औलाद कहते हैं। सुमन ने कहा वे कहना चाहते हैं कि जब जब इस देश की इज्जत दांव पर लगी होती है देश के मुसलमानों की ओर से साबित कर दिया गया कि वे इस देश की मिट्टी से जिसकी मोहब्बत हिन्दू को ही उतनी मुसलमानों को भी है।

देश के मुसलमान ने तो कभी बाबर को अपना आदर्श नहीं माना है। मुसलमान तो मोहम्मद साहब को ही अपना आदर्श मानते हैं। सुमन ने सवाल करते हुए कहा जब तुम ये कहोगे कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है, तो तुम लोगों में किसका डीएनए है? लगे हाथ जरा यह भी बता दो।

गढ़े-मुर्दे उखाड़े तो पड़ेंगे भारी

सपा सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा अगर तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक जमीन में मंदिर हैं तो हमें यह कहना पड़ेगा कि देश के हर मंदिर के नीचे जमीन में एक बौद्ध मठ बना हैं। सुमन ने कहा गढ़े मुर्दे उखाड़े तो बहुत भारी पड़ेंगे।…प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version