UP By-election : सीएम योगी के निशाने पर सपा और कांग्रेस…कहा दोनों में बढ़ रही कलह…कांग्रेस सपा में तलाक सा हो गया है

UP By-election : सीएम योगी के निशाने पर सपा और कांग्रेस…कहा दोनों में बढ़ रही कलह…कांग्रेस सपा में तलाक सा हो गया है

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर सीट के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा…उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच आपसी कलह को लेकर भी चर्चा की और कहा सपा और कांग्रेस में तलाक सा हो गया है। खटाखट योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का सपाचट करना है। उन्होंने मुजफ्फरनगर हिंसा की चर्चा करते हुए सपा के लोग दंगों के सरगना हैं और महिला अपराध में नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीं उन्होंने पुलिस भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी करने और खिलाड़ियों के लिए नई पॉलिसी बनाए जाने पर भी चर्चा की।

मीरापुर से सपा-कांग्रेस पर बरसे CM योगी
पार्टियों के बीच आपसी कलह का किया जिक्र
खटाखट योजना को बताया जनता से धोखा
सपा को बताया माफिया, दंगाईयों की पार्टी
कहा- सपा-कांग्रेस के बीच हुआ तलाक
‘सपा का इस बार करना है सपाचट’

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath ने शुक्रवार 8 नवंबर को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा यहां की राष्ट्रवादी जनता सुशासन, सुरक्षा के साथ विकास के लिए NDA के प्रत्याशी को चुनने जा रही है। सीएम ने कहा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में खटपट शुरू हो चुकी है। खटाखट वालों को अब सफाचट करने का समय आ गया है। सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा अब सनातन से सपा को पीड़ा है। इन लोगों ने खटाखट के नाम पर अब तक आपको गुमराह ही किया गया है। सपा के प्रत्याशी दंगे का आरोपी है। दंगाइयों को अखिलेश करते हैं सम्मानित। देश और प्रदेश में सपा ने बांटने का काम किया है।

मुजफ्फरनगर स्थित मोरना में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरएलडी की ओर से मीरापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा कांग्रेस को निशाने पर लिया। बता दें यहां 20 नवंबर को वोटिंग होगी। जिसका परिणाम तीन दिन बाद 23 नवंबर को आएगा।

Exit mobile version