जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का आज सुबह अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले शुभम को सलामी गारद भी दी गई। दिवंगत शुभम द्विवेदी की हाल ही में शादी हुई थी। वे अपनी पत्नी और पूरे परिवार के साथ कश्मीर के पहलगाम घूमने गए थे जहां वे आतंकी हमले का शिकार हो गए। इससे पहले उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभम के घर पहुंचकर दुखी परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही सीएम ने दिवंगत शुभम को श्रद्धांजलि दी और घरवालों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उनके साथ यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहे।
दिवंगत शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे सीएम योगी
- सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरा
- कानपुर में मृतक शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे सीएम योगी
- हाथीपुर गांव पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
- परिजनों से सीएम योगी ने की मुलाक़ात
- शुभम के परिवार से मुलाकात कर दी सांत्वना
- आतंकवादी हमले में शहीद शुभम के घर पहुंचे सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभम के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी। इस दौरान योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राकेश सचान ही नहीं कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और कई वरिष्ठ पदाधिकारी समेत हजारों लोग मौजूद थे। शुभम की पार्थिव देह को एंबुलेंस से ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के जरिए कानपुर से उनके पैतृक गांव हाथीपुर ले जाया गया था।
इस दौरान शुभम की पत्नी एशान्या ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि आतंकियों ने उसके सामने ही उसके पति को गोली मार दी। शुभम की पत्नी और मां रो-रोकर बेसुध हैं। पत्नी एशान्या लगातार अपने पति की फोटो देख रही हैं। बार-बार उस पर हाथ फेरती नजर आ रही हैं। वहीं मां अपने बेटे के शव के बगल में बैठी हैं। बीच-बीच में चीख पड़ती हैं। परिवार के लोग उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे। शुभम को श्रद्धांजलि देने के लिए आसपास के हजारों लोग भी पहुंचे हैं।
पत्नी एशान्या ने रोते हुए आतंकी हमले की आंखोंदेखी सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनाई। उन्होंने कहा- वे और शुभम मैगी खाने जा रहे थे। इसी दौरान एक आदमी पीछे से आया। उसने बंदूक साइड में रखकर शुभम से पूछा-हिंदू हो या मुसलमान? फिर कहा- अगर मुसलमान हो तो पहले कलमा पढ़कर सुनाआ। उन्होंने हंसते हुए उससे पूछा- क्या हुआ भइया?’ तब उसने मुझसे भी पूछा हिंदू हो या मुसलमान? जैसे ही मैंने कहा- हिंदू हूं। इसके बाद उसने पति शुभम को गोली मार दी। पहले शुभम को मारा इसके बाद बाकी लोगों को भी गोली मार दी। वहीं पिता संजय द्विवेदी ने कहा दो टके के आतंकवादी भारत सरकार को चुनौती देकर चले गए। सरकार को अब सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
शुभम के सम्मान में कानपुर बंद
उधर दिवंगत शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देते हुए व्यापारियों ने उनके सम्मान में कानपुर के सभी प्रमुख बाजार बंद रखे। कानपुर के सराफा और कपड़ा नहीं थोक दवा, गल्ला और फर्नीचर मार्केट दोपहर 2 बजे तक बंद रहे। दिवंगत शुभम के आवास पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जमा हो गए।। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर नजर आ रही है।
CM योगी ने शुभम के पिता को किया फोन
कानपुर पहुंचने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत शुभम के पिता संजय द्विवेदी से फोन पर हालचाल भी जाना था और अपनी संवेदनाएं जताई थीं। सीएम योगी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने परिवार को भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही सीएम योगी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को इस अपूरणीय क्षति गहन दुखी सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी इलाके में मंगलवार को सेना की वर्दी पहने हुए आतंकवादियों ने वहां मौजूद हिन्दू पर्यटकों से धर्म पूछा और टारगेट किलिंग करते चले गए। आतंकवादियों की ओर से इस दौरान करीब 50 राउंड से अधिक फायरिंग की। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF की ओर से ली गई है। मृतकों में यूपी ही नहीं एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। इनके अतिरिक्त एक नेपाल और एक यूएई के टूरिस्ट और दो स्थानीय भी शामिल हैं।