मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन मोड में हैं। वे पिछले कई दिनों से प्रशासनिक व पुलिस अफसरों की बैठकें ले रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि मैं डीजीपी, सारे आईजी, एसपी और कलेक्टर्स को कह रहा हूं कि करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस है।
अगर अवैध शराब बिकी तो एसपी हाेंगे जिम्मेदार
सीएम शिवराज ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि मुझे कल इंदौर में शिकायत मिली है। ये इजाजत कोई नहीं दे सकता कि पुलिस अधिकारी गलत काम करें। प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह ध्वस्त कर दें। ड्रग्स या अवैध शराब बिकी तो जिले के एसपी जिम्मेदार होंगे।
प्रदेश में हुक्का लॉन्ज ना चले : सीएम
सीएम ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करना है। स्कूल से लेकर कॉलेजों तक आसपास की छोटी-छोटी दुकानों पर कई तरह के नशे मिलने की शिकायत मिलती है। यह युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है, इससे हमें उन्हें बचाना है। अपने खबरी से लेकर इंटेलिजेंस को सक्रिय करें और इन्हें संरक्षण देने वालों को जड़ से मिटा दें।
अधिकारी भी होंगे जिम्मेदार
जिलों में ड्रग्स, अवैध शराब की बिक्री पर सीएम ने कहा कि अगर कोई भी ऐसा मामला सामने आता है तो एसपी, थानेदार और ऊपर के संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। हम उन पर एक्शन लेंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मुख्य सचिव एवं उच्च अधिकारियों के साथ वी. सी. के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। pic.twitter.com/9cX9fcRjRT
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 8, 2022
गड़बड़ करने वाले अधिकारियों की लिस्ट बनाएं
सीएम शिवराज ने डीजीपी से लेकर कलेक्टर-एसपी तक को उन अधिकारी-कर्मचारियों की लिस्ट बनाने के लिए कहा, जो गड़बड़ कर रहे हैं। हम इसलिए नहीं बैठे कि कोई डरा-धमकाकर गैरकानूनी काम कंरे। आप ऐसी लिस्ट बना लीजिए। यह एडीजी का काम है। मुझे रिपोर्ट कीजिए। जरूरत पड़ने पर EOW के छापे भी पड़ेंगे।