शिवराज बोले-कमलाथ और कांग्रेस को जमीन में गाड़ दो, नकुल ने दिया जवाब-6 महिने रुक जाइये जमीन में हम गाड़ेंगे

Shivraj Kamal Nath Congress N

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी कांग्रेस के नेता अपने अपने क्षेत्रों में एक्टिव हो गए हैं। वहीं सियासी बयानों में भी तल्खी आने लगी है। पिछले दिनों  छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया था। शिवराज ने कहा था कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस और कमलनाथ का राजनैतिक अंत करेंगे। इस पर सीएम शिवराज को कमलनाथ के बाद उनके बेटे और सांसद नकुलनाथ ने करारा जवाब दिया है। नकुलनाथ ने कहा कि 6 महिने रुक जाइये उसके बाद हम गाड़कर दिखायेंगे। बता दें छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य अंचल तामिया विकासखण्ड स्थित चांवलपानी गांव में कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा मुख्यमंत्रीजी छह महीने रूक जाइये उसके बाद हम गाड़कर दिखायेंगे।

कांग्रेस की संस्कृति जोड़ने की-नकुलनाथ

जनसभा को सम्बोधित करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति जोडऩे की है। कांग्रेस की भाषा शालीन है और यही हमारे संस्कार है। छह महीने बाद जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से आएगी। तब हम पूरे प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला अपराध, महंगाई और बढ़े बिजली के बिलों सहित दूसरी समस्याओं को गाड़ देंगे ताकि हमारा जिला और मध्य प्रदेश फिर से खुशहाल हो सके। बता दें इस बार बीजेपी छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र और जिले की विधानसभा सीटों को लेकर खासी सक्रिय है। यहां 25 मार्च को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। ऐसे में अमित शाह के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने छिंदवाड़ा पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से कहा हम संकल्प लें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे। साथ ही गड्ढा खोदकर कांग्रेस और कमलनाथ को गाड़ कर उनका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त कर देंगे। शिवराज सिंह के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। कमलनाथ ने शिवराज के बयान पर पलटवार किया और कहा शिवराज जी सुना है आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं। अंत तो एक दिन सबका होना है। कोई अमर होकर नहीं आया है। लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्यप्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है। उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं। मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता। महात्मा गांधी की कांग्रेस ने मुझे यही संस्कार दिए हैं। लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा बच्चा जानता है कि खरीद फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है। विनाश काले, विपरीत बुद्धि। ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी।

सौदे की राजनीति कर कुर्सी पर नहीं बैठा

पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले के सौंसर के गांधी चौक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज गांव गांव में तनाव है। जाति के आधार पर नफरत फैलाई जा रही है। पंजाब में खालिस्तान के नारे लग रहे हैं। तमिलनाडु में हिन्दी पर विवाद हो रहा है और इन मूल समस्याओं से हटकर भाजपा के तथाकथित नेता ना जाने देश को कहां ले जा रहे हैं। ये कलाकारी की राजनीति, गुमराह करने की राजनीति और ध्यान मोडऩे राजनीति कर जनता को धोखा दे रहे हैं। आपको यह फैसला करना है हम कैसे भविष्य को चुनें जिसमें सब कुछ सुरक्षित हो।  कमलनाथ ने कहा वे सौदेबाजी की राजनीति कर कुर्सी पर नहीं बैठे थे। जनता ने चुनकर बैठाया था, लेकिन बीजेपी ने सौदेबाजी की। शिवराज सिंह के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। कमलनाथ ने शिवराज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा शिवराज जी सुना है। आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं। अंत तो एक दिन सबका होना है। कोई अमर होकर नहीं आया है। लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्यप्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है। उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं। मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता। महात्मा गांधी की कांग्रेस ने मुझे यही संस्कार दिए हैं। लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा बच्चा जानता है कि खरीद फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है। विनाश कालेए विपरीत बुद्धि। ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी।

Exit mobile version