दो टुकड़ों में बंटी शिव ‘सेना’

शिंदे उद्धव फिर आमने सामने

दो टूकड़ों में बंटी शिव ‘सेना’

शिंदे उद्धव फिर आमने सामने

महाराष्ट्र में दो टूकड़ों में बंट चुकी शिवसेना का एक बार फिर चुनाव निशान भी दो प्रकार के होने वाले हैं। दरअसल सत्ताधारी एकनाथ शिंदे गुट की ओर से अपनी नई पार्टी बालासाहेबांचा शिवसेना यानी बालासाहेब की शिवसेना के लिए तीन चुनाव चिह्नों का प्रस्ताव आयोग को दिया गया है। ये तीन सिंबल हैं ढाल तलवार, पीपल का पेड़ और सूरज। अब यह देखना होगा कि चुनाव आयोग की ओर से कौन सा सिंबल एकनाथ शिंदे की पार्टी को आवंटित किया जाता है। इससे पहले सोमवार को सीएम एकनाथ शिंदे गुट की नई पार्टी के नाम को चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है। एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी का नाम बालासाहेबांचा शिवसेना यानी बालासाहेब की शिवसेना होगा। इसके अलावा उद्धव ठाकरे की पार्टी का नाम शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे होगा। उद्धव ठाकरे गुट को आयोग ने मशाल का चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया है। इधर एकनाथ शिंदे गुट के लिए पार्टी सिंबल आवंटित नहीं किया गया था क्योंकि उनकी ओर से जिन चिह्नों का प्रस्ताव भेजा गया था, वे धार्मिक प्रतीक थे। आयोग का कहना था कि ऐसे सिंबलों का ही प्रस्ताव भेजा जाए, जो धार्मिक प्रतीक न हो। चुनाव आयोग के आदेश के बाद ही एकनाथ शिंदे गुट की ओर से ये तीन नए सिंबलों का प्रस्ताव भेजा है।

उद्धव खेमे के नेताओं पर एफआईआर

वहीं सत्ता से बेदखल होने के बाद उद्धव खेमे की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। उद्धव खेमे के 7 नेताओं को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ बयानबाजी करना महंगा पड़ा। महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उसके गुट के 7 नेताओं पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। दरअसल उद्धव खेमे के 7 नेताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ बयानबाजी की थी। ऐसे में ठाणे पुलिस ने मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। इन नेताओं पर शिंदे के समर्थक दत्ताराम गावास की शिकायत पर ये कदम उठाया गया। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है।  पुलिस ने बताया कि इन नेताओं पर एक रैली में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयानबाजी करने का आरोप है। इस मामले में उद्धव खेमे के विनायक राउतए भास्कर जाधवए सुषमा अंधारे समेत 7 नेताओं पर मामला दर्ज किया है। दरअसल ठाणे में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी द्वारा आयोजित महाप्रबोधन यात्रा में कथित तौर पर ये बयान दिया गया। वहीं इस मामले में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेताओं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को टारगेट करने का आरोप लगाया। उद्धव खेमे के नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने कुछ वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए हैंए जिन्होंने पिछले दिनों  5 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित उद्धव ठाकरे की दशहरा रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ठाणे से सांसद राजन विचारे ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनके करीबियों द्वारा पुलिस पर दबाव डाला जा रहा है।  इसी वजह से उनकी पार्टी के नेताओं पर पुलिस मामले दर्ज कर रही है।

क्या था पूरा मामला

दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे के बीच एक बार फिर तलवारें खिंच गईं हैं। शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा आयोजित दशहरा रैलियों में गद्दार बागी बगावत और कटप्पा जैसे शब्दों का जमकर इस्तेमाल किया गया। बता दें जून में महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद दशहरा रैली शिवसेना के दोनों गुटों के लिए शक्ति प्रदर्शन का उचित अवसर थी। शिवाजी पार्क की दशहरा रैली में जहां उद्धव ठाकरे ने शिंदे और उनके समर्थकों को सत्ता के लिए बीजेपी से हाथ मिलाने को लेकर विश्वासघाती बताया गया। इध मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि 2019 में शिवसेना बीजेपी गठबंधन को जनादेश मिला था। इसके बाद भी राकांपा कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाकर ठाकरे ने जनता को धोखा दिया था।

ठाकरे बोले-मेरा नाम उद्धव बालासाहेब ठाकरे हैं

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने पने लंबे भाषण के दौरान बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्हे किसी से खासकर बीजेपी से हिंदुत्व का पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं है। बीजेपी वाले तो इस समय शिवसेना की गद्दी चुराने में जुटे हैं। ये ठीक नहीं है। उद्धव ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी तो पाकिस्तान में जाकर केक खाते हैं और वो हिंदुत्व की बात कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान उद्धव ने आरएसएस की तारीफ की और कहा उन्होंने मोहन भागवत से बहुत पहले कहा था कि वो राष्ट्रपति बनें। हम उनका सम्मान करते हैं। इस दौरान संघ की ओर से बेरोजगारी और महंगाई को मुद्दा उठाए जाने की भी तारीफ की। उद्धव ने कहा आपलोगों ने पार्टी को आईना दिखाने का काम करते हैं।

Exit mobile version