शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में मोहसिन खान की जगह ली
IPL 2025 की शुरुआत से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका लगा है दरअसल लखनऊ के स्टार गेंदबाज मोहसिन खान टूर्नामेंट से बाहर हो गए है उनकी जगह आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने ले ली है
आईपीएल 2025 शुरू होने में अब सिर्फ 3 दिन बाकी हैं लेकिन इसके कम 10 खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं. एक खिलाड़ी ने नाम भी वापस ले लिया है. खिलाड़ियों की चोट और नाम वापस लेना शार्दुल ठाकुर से लेकर पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल में वापसी के रास्ते खोल सकती है. शार्दुल ठाकुर और शिवम मावी की स्थिति भी पृथ्वी शॉ जैसी ही है. पिछले ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद शार्दुल की आईपीएल 2025 में खेलने की उम्मीद टूट गई थी. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई गेंदबाजों के चोटिल होने से शार्दुल ठाकुर और शिवम मावी की उम्मीद फिर जाग गई है.
आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.
पृथ्वी शॉ जैसे आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले कई खिलाड़ियों की बैकडोर से एंट्री हो सकती है. पृथ्वी शॉ पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहने के चलते इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. नवंबर में हुई आईपीएल की नीलामी में पृथ्वी शॉ पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पृथ्वी शॉ दिल्ली में फिर लौट सकते हैं. इसकी वजह इंग्लैंड के हैरी ब्रूक का टीम से नाम वापस लेना है. हैरी ब्रूक के हटने से दिल्ली में एक बैटर की जगह खाली हो गई है.
चोट से परेशान है LSG
LSG की टीम अपने तेज गेंदबाजों की चोट से काफी परेशान चल रही है। आवेश खान,आकाशदीप और मयंक यादव अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। ये सभी गेंदबाज चोटिल हैं।
ठाकुर का आईपीएल करियर
बात करें शार्दुल ठाकुर के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग में अबतक कुल 95 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 92 पारियों में 30.52 की औसत से 94 सफलता हाथ लगी है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 37 पारियों में 12.28 की औसत से 307 रन बनाए हैं
प्रकाश कुमार पांडेय