नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म पठान कल यानी गुरुवार 26 जनवरी कोबड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गयी है। फिल्म के पहले टीजर से शुरू हुए बायकॉट ट्रेंड, फिर बेशरम रंग गाने में दीपिका की भगवा बिकिनी पर विवाद ने फिल्म को काफी सुर्खियों में रखा।
- सारे विवाद और बायकॉट के बीच 20 जनवरी से पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई
- जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला और पहले ही दिन 1.71 लाख टिकट बुक हुए
- 23 जनवरी की शाम तक ये 3.5 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई
- एडवांस बुकिंग के मामले में पठान सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन सकती है
- पठान से आगे केवल KGF-2 है, जिसके 5 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट बुक हुए थे।
फिल्म हिट होगी या फ्लॉप?
4 साल बाद शाहरुख खान बतौर हीरो बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, ये तो अगले 4-5 दिनों में ही पता चल पाएगा, लेकिन पठान की एडवांस बुकिंग से लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि पठान की पहले दिन की कमाई 45 करोड़ के आसपास रह सकती है। पहले 2-3 दिनों में ही फिल्म 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लेगी।
जबर्दस्त है पीआर मशीनरी की तैयारी
शाहरुख खान उन सितारों में हैं, जिनका बिज़नेस सेंस भी गजब का है। अपनी फिल्म को वह लगातार चर्चा में बनाए हुए हैं, भले ही विवादों में लाकर ही। इतना ही नहीं, एडवांस बुकिंग का ढोल पीटकर या बल्क बुकिंग दिखाकर भी पठान तक लोगों को लाने की कोशिश हो रही है। हालांकि, एक धड़ा ऐसा भी है जो सोशल मीडिया पर दावा कर रहा है कि सिनेमा हॉल खाली हैं, लेकिन केवल हल्ला मचा कर फिल्म का माहौल बनाया जा रहा है, जैसा लालसिंह चड्ढा के समय किया गया था।
मुंबई में शाहरुख के एक फैन ने 25 जनवरी के पहले शो के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया है। मुंबई में रहने वाले शख्स अमीर मर्चेंट ने फिल्म पठान रिलीज पर एसिड विक्टिम्स के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया है। इनमें से कुछ सीटें शाहरुख खान के डाय हार्ड फैंस के लिए भी हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब गैलेक्सी थिएटर में सुबह 9 बजे का शो रहेगा।
वहीं, शाहरुख के एक फैन ने सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उसने कहा कि उसके पास पठान का टिकट खरीदने के लिए पैसा नहीं है। सुसाइड करने की धमकी देते हुए उसने कहा कि अगर उसे फिल्म देखने को नहीं मिली तो वह तालाब में कूद जाएगा।
शाहरुख के एक फैन क्लब ने पठान के प्रमोशन के लिए देश के लगभग 35 शहरों में कुल मिलाकर 10 से 15 हजार पोस्टर लगाए हैं। इसके अलावा लाउडस्पीकर के जरिए भी पठान का प्रमोशन करेंगे।
शाहरुख-दीपिका डर के मारे नहीं कर रहे हैं प्रमोशन!
पहली बार ऐसा हुआ है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं लिया। दोनों एक्टर्स ने ना तो मीडिया को इंटरव्यू दिए, ना ही टीवी चैनल्स के किसी शो में पठान को प्रमोट करते दिखे। शाहरुख फिल्म पठान को अलग अदांज में प्रमोट कर रहे हैं।
शाहरुख इस बार #AskSrk सेशन, जो वो अपने ट्विटर हैंडल पर होस्ट करते हैं, उसके जरिए फैंस से रूबरू हो रहे हैं और फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम को भी शो में आने से इनकार कर दिया और ‘बिग बॉस 16’ में भी उनके जाने की कोई उम्मीद है।
दरअसल, शाहरुख को सोशल मीडिया पर पहली बार इतनी अधिक ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, वरना आज तक फिल्मी सितारों में कम से कम वह थे, जिन्हें कम ट्रोल किया जाता था। दूसरी तरफ, दीपिका जब सीएए विरोधी आंदोलन के दौरान जेएनयू गयी थीं, तब के फोटो और वीडियो भी लोग शेयर कर बायकॉट की कॉल कर रहे हैं। इन सब से ही डर कर शाहरुख-दीपिका इस बार प्रमोशन को लो-की अफेयर रख रहे हैं।
एडवांस बुकिंग नहीं पैमाना
पोस्ट कोविड के बाद तीन फिल्में KGF 2, ब्रह्मास्त्र और पठान की नेशनल चेन्स में तगड़ी एडवांस बुकिंग हुई है। हालांकि, ब्रह्मास्त्र के बनने में लगे रुपयों और रिकवरी को लेकर विवाद है। कई एनालिस्ट जहां उसे फ्लॉप बताते हैं, वहीं कई उसे सुपरहिट बताते हैं। आमिर खान की लालसिंह चड्ढा की बुकिंग भी काफी बड़े पैमाने पर हुई थी, लेकिन फिल्म सुपरफ्लॉप हो गयी।
एक बार देख लें पठान का विवादित सफर
पठान के -बेशरम रंग- गाने को 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था। गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग के बिकिनी में नजर आई थीं, जिसके बाद इस गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। बायकॉट करने वालों का मानना है कि भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार्य नहीं है। इतना ही नहीं, इस गाने की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी गई कि ये गाना ओरिजिनल नहीं बल्कि कॉपी किया हुआ है। सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलर्स ने इस गाने को फ्रेंच सिंगर जैन के एक गाने ‘मकीबा’ से कम्पेयर किया।
पठान को लेकर कई राज्यों में भारी विरोध हुआ। मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में प्रदर्शन हुए। बिहार के मुजफ्फरपुर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित पांच लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ में शिवसैनिकों ने फिल्म से बेशरम रंग गाना हटाने की मांग की। इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा, रामकदम और साध्वी प्राची जैसे बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी इसके खिलाफ मोर्चा खोला।
पीएम ने भी फिल्मों का किया जिक्र
हाल ही में संपन्न भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री ने भी इशारा किया कि हरेक फिल्म पर हरेक नेता का बोलना जरूरी नहीं है। जानकार बताते हैं कि उनका इशारा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र की तरफ ही था। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने पहले तो कौन शाहरुख खान कहकर विवाद को हवा दी, फिर कहा कि 2 बजे रात में उनकी और शाहरुख की बात हुई, फिर उन्होंने हरेक संभव सुरक्षा का आश्वासन 57 वर्षीय शाहरुख खान को दिया है।
देखे वीडियो-