भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही महिला पहलवानों के लिए कुछ राहत हो सकती है। यौन शोषण के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जिसके चलते कई राज्यों से पुलिस साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है। इसके अलावा जितने लोग इस प्रकरण में जुड़े है उनसे भी पूछतांछ की जा रही है। इसी मामले में सांसद बृजभूषण से भी बयान लिए गए है।
पुलिस ने बृजभूषण सिंह से मांगे जरूरी दस्तावेज
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पहलवानों की शिकायत पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान लिए गए हैं। बयानों के साथ ही उनसे कुछ जरूरी दस्तावेज भी पुलिस ने मांगे हैं।इसके अलावा उनसे अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डेटा जुटाने को कहा है। एसआईटी बृजभूषण से आगे भी पूछताछ करेगी।पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक और हरियाणा में जाकर पहलवानों की शिकायत पर साक्ष्य जुटा चुकी हैं। देश के बाहर जहां भी आरोप लगाए गए हैं, दिल्ली पुलिस संबंधित एजेंसियों के संपर्क में है। पुलिस को दिए बयान में सांसद ने खुद को निर्दोष बताया है।
डब्ल्यूएफआई सहायक सचिव के बयान दर्ज
इस मामले में दिल्ली का कहना है कि डब्ल्यूएफआई सहायक सचिव विनोद तोमर के भी पुलिस ने बयान लिए हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी हैं। हालांकि कुछ जानकारियों ऐसी भी आ रही हैं कि उन्होंने इस मामले में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। आपको बता दें कि इस मामले की जांच के लिए महिला डीसीपी की देखरेख में चार महिला पुलिस अधिकारियों समेत 10 पुलिसकर्मियों वाली एसआईटी का गठन किया गया है। बताया जा रहा है कि यौन उत्पीड़न के आरोप 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज हो चुके है। पुलिस अलग-अलग जगह से साक्ष्य जुटाने में लगी है।