राहुल को राहत…सेशन कोर्ट ने 13 अप्रैल तक बढ़ाई जमानत,बहन प्रियंका के साथ कोर्ट पहुंचे थे राहुल गांधी

sessions court extended bail

सूरत की कोर्ट से राहुल गांधी को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने कांग्रेस नेता की जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इसी दिन राहुल की जमानत पर सुनवाई होगी। इसके साथ कांग्रेस नेता ने अपनी सजा को भी चुनौती दी है। जिस पर अगले माह तीन मई को सुनवाई होगी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सूरत सत्र न्यायालय में दो अपील दायर की हैं। पहली अपील दण्डादेश के स्थगन और दूसरी अपीलीय न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध है। दोनों कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है। सजा पर सुनवाई अब 13 अप्रैल को होगी और सला के फैसले पर 3 मई को सुनवाई होगी। राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक जमानत दी गई है। अब आगे क्या होगा। राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने के लिए 13 अप्रैल को जमानत दी गई है। अब राहुल को 13 अप्रैल को पेश होने की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी को 15 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है। साथ ही कोर्ट ने शिकायतकर्ता को नोटिस देकर जवाब मांगा है। अभियोजन पक्ष 10 अप्रैल को अपना जवाब दाखिल करेगा। 13 अप्रैल को सजा पर रोक पर सुनवाई के साथ। दो साल की सजा पर बहस हुई है। अगर सजा कम की जाती है तो राहुल की सदस्यता को लेकर कुछ हो सकता है।

तीन राज्यों के सीएम रहे मौजूद

बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी सूरत पहुंचे। इस मामले में गुजरात सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि उसी दिन अदालत ने राहुल गांधी को भी जमानत दे दी और 30 दिनों के लिए उनकी सजा के अमल पर रोक लगा दी। ताकि वह उच्च न्यायालय में अपील दायर कर सकें। अदालत ने 52 वर्षीय राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 499 मानहानि और 500 व्यक्ति की आपराधिक मानहानि के दोषी के लिए सजा के तहत दोषी ठहराया। हालांकि उसी दिन अदालत ने राहुल गांधी को भी जमानत दे दी थी। 30 दिनों के लिए उनकी सजा के अमल पर रोक लगा दी थी। ताकि वह उच्च न्यायालय में अपील दायर कर सकें।

राहुल गांधी मेरे नेता-भूपेश बघेल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज अपील दायर करने सूरत पहुंचे। जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने उनके समर्थन में बयान दिया सीएम भूपेश ने कह वे अपने नेता ;राहुल गांधी के साथ हैं। न्यायपालिका पर दबाव कैसे हो सकता है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा पश्चिम बंगाल और बिहार में भाजपाई हंगामा कर रहे हैं। अभी तक प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की ओर से कोई अपील नहीं की गई है।

राहुल के समर्थन में पूरी कांग्रेस

कांग्रेस के कार्यकर्ता सूरत में जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर एकत्र हुए। जो मानहानि के मामले में अपनी सजा के खिलाफ अपील करने के लिए यहां पहुंचे थे। हालांकि इस विवाद में सूरत पुलिस भी किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुस्तैद रही।

पुलिस भी रही मुस्तैद

सूरत पुलिस के डीसीपी जोन चार सागर बागमार ने कहा कि सूरत जिला अदालत में राहुल गांधी की मौजूदगी को देखते हुए सूरत सिटी पुलिस ने जहां भी आवाजाही की आशंका थी। वहां पुलिस बल तैनात किया गया। हम फ्रिस्किंग और चेकिंग भी शुरू करेंगे।

Exit mobile version