नई दिल्ली। वरिष्ठ टीवी पत्रकार और देश के जाने-माने न्यूज एंकर दीपक चौरसिया ने अपनी नयी पारी ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के साथ शुरू की है। वह इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर और एंकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। ऐसी भी खबर है कि वह यहां रात आठ बजे का शो होस्ट करेंगे।
- दीपक चौरसिया देश के सुपरिचित पत्रकारों में एक हैं
- भारत में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चुनिंदा चेहरों में एक
- कई जगह शानदार पारी के बाद अब जी मीडिया में
बहुत शानदार है दीपक चौरसिया का करियर
बता दें कि दीपक चौरसिया इससे पहले ‘न्यूज नेशन’ में कंसल्टिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे और वह पहले ‘दूरदर्शन’, ‘आजतक’, ‘इंडिया न्यूज’, न्यूजनेशन जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में विभिन्न पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। लगभग तीन दशकों के अपने करियर में वह इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ रहने से पहले, एबीपी न्यूज के एडिटर, नेशनल अफेयर्स भी रह चुके हैं।
इससे पहले खबर यह भी आई थी कि दीपक चौरसिया वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय के नेतृत्व में जल्द लॉन्च होने वाले न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) के साथ टीवी मीडिया की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं।
दीपक चौरसिया अपनी इस पारी के दौरान इस चैनल में रात आठ बजे के प्राइम टाइम शो में नजर आएंगे, ऐसा कहा गया था लेकिन, अब उन्होंने ‘जी न्यूज’ में जॉइन कर लिया है। दीपक चौरसिया ने Twitter पर ये जानकारी खुद साझा की और लिखा कि “मैंने @ZeeNews ज्वाइन कर लिया है । काफी समय बाद आज से रोज रात 8 बजे आपका दीपक दिल से आप सबसे जुड़ेगा।”
आज से नए सफ़र की शुरुआत।
मैंने @ZeeNews ज्वाइन कर लिया है। काफ़ी समय बाद आज से रोज़ रात 8 बजे आपका दीपक दिल से आप सबसे जुड़ेगा।तेवर वही रहेगा और आपका साथ भी वही। अब तक के सफ़र में आपके साथ के लिए हार्दिक आभार। साथ बना रहे।
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) January 17, 2023