दिल्ली में महिलाओं के साथ अजीबो गरीब व्यवहार हो रहा है। यहां की महिलाएं बस स्टैंड पर खड़ी होतीं हैं तो बस ड्राईवर उन्हे देखकर बस खड़ी नहीं करता है। बस स्टैंड से थोड़ी दूर बस जाती है और ड्राईवर उसे स्लो करता है। जैसे ही सवारियां उतरतीं हैं वो बस की गति बढ़ा देता है और बस को दौड़ाकर ले जाता है। कई बार महिलाएं बस के पीछे पीछे दौड़तीं है जब तक उनका वहां पहुंचना होता है बस दौड़ती हुई निकल जाती है।
खुद सीएम केजरीवाल ने जारी किया वीडियो
कुछ इसी तरह की स्थिति को बयां करने वाला एक वीडियो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जारी किया है। उन्होंने बस संचालकों पर नाराजकी जताते हुए यहां तक कह दिया है कि ऐसे बस संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। केजरीवाल ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफ़र फ़्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जा रहा है।
वीडियों बयां कर रहा पूरा मामला
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जो वीडियो जारी किया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि तीन महिलाएं बस स्टॉप पर खड़ी होकर वहां बस का इंतजार कर रही हैं। इसी दौरान लाल रंग की एक बस वहां पहुंचती है। यह तीनों महिलाएं उस बस को रुकने का इशारा करती हैं औऱ फिर बस की तरफ दौड़ लगाती हैं। लेकिन इस दौरान बस का अगला दरवाजा खुलता है और एक शख्स बस से उतर कर बाहर आ जाता है और फिर यह बस बिना महिलाओं को साथ लिए ही चली जाती है। वहां खड़ी महिलाएं भी बस ड्राइवर के इस रवैये से दंग रह जाती हैं।
इस वजह से बस संचालक महिलाओं को नहीं बिठाते
दरअसल बीते चार साल पहले केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में महिलाओं के नि:शुल्क बस सेवा की घोषणा की थी। बीते साल दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी थी कि वर्ष 2021-22 में तीन करोड़ से अधिक महिलाओें ने सार्वजनिक परिवहन बसों में मुफ्त सफर किया था। बता दें कि दिल्ली में महिलाएं बसों में नि:शुल्क यात्रा करती है। क्लस्टर हो या इलेक्ट्रिक या डीटीसी इनमें सफर करने के लिए महिलाओं को टिकट नहीं लेना पड़ता। जिससे उन्हें काफी राहत मिलती है। इनता ही नहीं दिल्ली सरकार की बसें एनसीआर के रूटों पर भी चलती हैं और इन रूटों पर भी महिलाओं के लिए सफर मुफ्त है।