Sky force Review: स्काई फोर्स देख आपको भी होगा इंडियन एयरफोर्स पर गर्व, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया ने किया धमाका

Sky force Review: स्काई फोर्स देख आपको भी होगा इंडियन एयरफोर्स पर गर्व, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया ने किया धमाका

फिल्म: स्काई फोर्स
फिल्म अवधि: 125 मिनट
रेटिंग्स: 4.5 स्टार्स
डायरेक्टर: संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर
स्टारकास्ट: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर
कहां देखें: सिनेमाघर

स्काई फोर्स, 1965 के इंडिया-पाकिस्तान एय़र वॉर पर आधारित फिल्म है. 1965 में इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर उनके एयर स्टेशन को तबाह किया था, जिस मिशन का नाम स्काई फोर्स था. फिल्म में के.ओ. आहूजा के रोल में अक्षय कुमार हैं, जबकि टी. विजया के कैरेक्टर में वीर पहाड़िया. ये कहानी सिर्फ एयर वॉर की नहीं है, बल्कि विजया को उनके हक का सम्मान दिलाने की भी है. फिल्म की कहानी को जैसे उकेरा गया है, उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

बात एक्टिंग की करें तो वीर पहाड़िया का बॉलीवुड डेब्यू धमाकेदार है. वीर ने बहुत अच्छा काम किया है. फिल्म में कई सीन्स हैं, जहां पर वो छा गए हैं. वहीं अक्षय कुमार एक दमदार एक्टर हैं औऱ एक बार फिर से उन्होंने ये बात साबित कर दी है. अक्षय कुमार की डायलॉग डिलीवरी शानदार है और वो कमाल करते दिखते हैं. वहीं शरद केलकर छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुए हैं. कम स्क्रीनटाइम के बाद भी वो उम्दा दिखते हैं. हालांकि निमरत कौर और सारा अली खान का काम बेहतर हो सकता था.

टेक्नीकली ये फिल्म स्ट्रॉन्ग है. फिल्म का वीएफएक्स अच्छा है, और एरियल एक्शन में मेहनत साफ देखने को मिलती है. फिल्म में अच्छा स्क्रीनप्ले और अच्छी सिनेमैटोग्राफी भी दिखती है. फिल्म का म्यूजिक बेहतर हो सकता था जबकि बैकग्राउंड स्कोर बेहतर है. कुल मिलाकर संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर का बतौर डायरेक्शन काम बढ़िया है.

हमारी तरफ से फिल्म को साढ़े चार स्टार्स. ये फिल्म देखकर आपको एक बार फिर से इंडियन एयरफोर्स पर गर्व महसूस होगा. ये आपको इतिहास के उस पन्ने से रूबरू करवाती है, जो शायद भुला दिया गया. या फिर जिसके बारे में काफी कम बातें होती हैं.

Exit mobile version