तस्वीरों में देखें कितना भव्य गंगाविलास क्रूज

प्रधानमंत्री मोदी ने  गंगा विलास क्रूज  शुरूआत वाराणसी में की है। गंगा विलास क्रूज अपने नाम के ही अनुसार आधुनिक सुख सुविधाओं से भरपूर है।

गंगा विलास क्रूज की खासियत है कि वो 3200 किलोमीटर का सफर करेगा। सफर के दौरान क्रूज दो दर्जन से अधिक नदियों को पार करेगा।  दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज है।

फाइव स्टार होटल की सुविधाओं से युक्त

आइए अब आपको बताते है कि गंगा विलास कैसा है अंदर से और कितनी लक्जरी है जो विदेशी मेहमानों को ध्यान मे रखकर बनाया गया है। गंगाविलास क्रूज में फाइव स्टार की सभी सुविधाऐं मौजूद हैं।

एक बार में क्रूज केवल 36 पर्यटक सफर कर सकते हैं। ये क्रूज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है।

अल्ट्रा मार्डन क्रूज में 18 सुइट हैं। सभी सुइट में वो सुविधाऐं जो किसी फाइव स्टार होटल की तरह होतीं है। खास बात ये है कि सुइट की बड़ी बड़ी खिडकियों से नदी का दृश्य रोमांच से भर देता है।
इसके अलावा क्रूज में

लक्जरी लाउंज, डायनिंग एरिया, स्विमिंग पूत, स्पा मसाज आर्युवेदिक मसाज सभी तरह की सुविधाऐं मौजूद हैं।

पूल में पर्यटकों की सेवा के लिए तकरीबन 40 क्रू मेंबर होंगे जो इस बात का ख्याल ऱखेंगे कि क्रूज मे किसी पर्यटक को कोई परेशानी न हों।

लाइब्रेरी और जिम की सुविधा भी इस क्रूज में होगी।

इसके अलावा देशी स्वादिष्ट व्यंजन पर्यटकों को परोसो जाऐंगे. क्रूज जिस जगह से गुजरेगा वहां की संस्कृति के बारे में पर्यटकों को बताया जाएगा। इसके अलावा उस जगह के व्यंजन भी पर्यटकों को  परोसे जाऐंगे।

दुनिया के सबसे लंबे क्रूज का एक दिन का किराया    24,692.25रूपएहै।

क्रूज पर 51 दिनों का फुल पैकेज टिकट- 12.59 लाख रुपये है।

 

मई 2024 तक बुक हो चुका है क्रूज

अगर आप क्रूज का सफर करना चाहतें है तो आपकों  मई 2024 के बाद ही मौका मिलेगा क्योंकि इसके पहले सारे टिकट बुक हो चुके है और टिकट बुक कराने में विदेशी आगे है ज्यादातर टिकट विदेशी पर्यटकों ने बुक कराएं हैं।

 

 

 

Exit mobile version