प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पंजाब के दौरे पर थे. लेकिन उन्हें अपनी रैली को रद्द करना पड़ा. पीएम मोदी आज सुबह बठिंड़ा पहुंचे थे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में शहीद स्मारक पहुंचना था. लेकिन मौसम खराब होने के चलते पीएम मोदी ने पहले तो मौसम साफ होने का इंतजार किया. लेकिन जब मौसम साफ नहीं हुआ तो पीएम मोदी ने सड़क मार्ग से ही शहीद स्मारक जाने का फैसला किया. जिसमें उन्हें 2 घंटे का समय लगता.
पीएम मोदी का सड़क मार्ग से जाने के फैसले के बाद डीजीपी पंजाब पुलिस को सूचित किया गया और काफिला रवाना हुआ. लेकिन जैसे ही पीएम मोदी का काफिला हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर, एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को रोक रखा था. हालांकि पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी पहले ही पंजाब सरकार को दे दी गई थी. लेकिन पंजाब सरकार द्वारा पीएम मोदी के रास्ते में हो रहे प्रदर्शन को हटाने की कोशिश नहीं की गई. जिसके चलते पीएम मोदी का काफिला रास्ते में करबी 20 मिनट फंसा रहा. पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के बाद काफिले को बठिंडा हवाई अड्डे पर वापल ले जाने का निर्णय लिया गया.
मोदी ने कहा मैं जिंदा लौट आया
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचे पर एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों से कहा की अपने सीएम को धन्यवाद कहना, मैं जिंदा लौट पाया. वही मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. राज्य सरकार को भी इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.