श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों ने शोपिया जिले में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इनमें से एक आतंकी कश्मीरी हिंदू की हत्या में तो दूसरा नेपाली नागरिक की हत्या में शामिल था। शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना ने ऑपरेशन चलाया और लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकियों को मार गिराया।
- मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
- तीन आतंकियों को किया हलाक
- इनमें से एक ने कश्मीरी हिंदू की हत्या की थी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शोपियां जिले के मुंझ मार्ग में एनकाउंटर के दौरान भारतीय जवानों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इलाके में सेना लगातार खोज कर रही है। कश्मीर के एडीजीपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए 3 स्थानीय आतंकवादियों में से 2 की पहचान हो गई है।
आतंकवादी लतीफ लोन शोपियां का रहने वाला था। वह एक कश्मीरी हिंदू पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था। दूसरा आतंकी अनंतनाग का उमर नाजिर था। आतंकियों के पास से एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद हुए।
पुलिस जब सर्च ऑपरेशन चला रही थी, तभी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। पुलिस अब भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। बता दें कि कि घाटी से 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह लगातार कश्मीर को अस्थिर करने के असफल प्रयास में लगा हुआ है।