एयर होस्टेस ने बताया प्लेन का सीक्रेट….! प्लेन के टॉयलेट से कैसे बाहर निकलते हैं एक साथ कपल…पार्टी में क्या करते हैं पायलट…!

Secret of Air Hostess Plane What do pilots do in plane toilet parties

हवाई जहाज में बैठते ही सबसे पहले जिसका चेहरा यात्रियों को नजर आता है वो है एयर होस्टेस, जो यात्रा के दौरान एयरलाइन में सवार सभी यात्रियों की सुविधा का पूरा पूरा ध्यान रखती हैं। हमारी यात्रा को एयर लाइन्स ने बेहुत ही आसान बना दिया है। जिसमें हवाई जहाज के पायलट से लेकर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने वाली एयर होस्टेस और एयरलाइन का स्टाफ पूरी शिद्दत से लगा रहता है। लेकिन हवाई यात्रा के दौरान प्लेन में क्या कुछ होता है, या उसमें सवार अधिकांश यात्री इससे अनभिज्ञ रहते हैं। ऐसे में एक एयर होस्टेस ने एयरलाइन से जुड़े कई राज का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक 28 साल की युवा एयर होस्टेस ने उड़ान के दौरान हुए खट्टे मिठे अनुभव साझा किये हैं।

एयरहोस्टेस ने एयरलाइन इंडस्ट्री के सीक्रेट उजागर करते हुए कहा कई बार उन्होंने यात्री को प्लेन के शौचालय में असहज स्थिति में देखा है। वह यह सोच कर ही कांप जाती हैं। हालांकि इससे दूसरे यात्रियों को कभी कोई परेशानी नहीं हुई। एयर होस्टेस ने यहां तक कहा कि उसकी आज तक ऐसे किसी भी पायलट से मुलाकात नहीं हुई है, जो अपनी पत्नी को धोखा देते हुए उड़ान के दौरान दूसरी महिलाओं के साथ न रहा हो। एयर होस्टेस ने बताया कि उसने अपने छोटे से कैरियर के दौरान अब तक पांच पायलट के साथ उड़ान भरी है।। एयर होस्टेस ने कहा कई बार लोगों को प्लेन के टॉयलेट में शारीरिक संबंध बनाते देखा है। दरअसल उड़ान के दौरान प्लेन में शारीरिक संबंध बनाने को आम बोलचाल की भाषा में ‘माडल हाई क्लब’ कहते हैं।

एयर होस्टेस ने कहा कि हालांकि वह आज तक इस तरह के किसी माइल हाई क्लब का हिस्सा नहीं बनी है। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि उड़ान के वक्त जब पायलट आराम करते है तो वह जगह या जिस बेड पर पायलट सोते हैं वह बहुत छोटा होता है। इतनी कम जगह में दो लोग फिट नहीं हो सकते। इसके अतिरिक्त प्लेन के टॉयलेट भी बेहद गंदे होते हैं। इसके साथ एयर होस्टेस ने कहा क्रू के अधिकांश मेंबर मौज-मस्ती प्लेन से बाहर ही करते हैं। वे लोग ऐसी जगह रुकते है, जहां होटल हो, स्विमिंग पूल हो, शराब और कसीनी भी हो। जहां जमकर मस्ती करते हैं।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version