T20 World Cup 2022: भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल, बारिश हुई तो क्या होगा?

टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का खुमार अपने शबाब पर पहुंच चुका है। गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। यानी अब टीम इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से होने वाली है। मैच एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। लेकिन क्रिकेट प्रेमियों खासकर टीम इंडिया के चहेते इससे  आशंकित हैं कि आज एडिले ओवल की पिच पानी से भीग सकती है। यानी मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि बारिष होगी तो क्या होगा।

बता दें ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश ने बड़ी भूमिका निभाई है। का बड़ा रोल रहा है। बारिश के कारण ही कई मैच रद्द करने पड़े हैं। जबकि कई मैचों में बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला है। ऐसे में अब बारिश का साया भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल पर भी मंडरा रहा है। बता दें भारत  और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाना है। मैच एडिलेड में भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे ये मैच प्रारंभ होगा। ऐसे में एक्वावेदर की रिपोर्ट की मानें तो एडिलेड में बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है। यहां बीती रात भी एडिलेड में जमकर बारिश हुई थी। ऐसे में मौसम कभी भी दगा दे सकता है।

बारिश हुई तो अगले दिन होगा मेच

रिजर्व डे की सुविधा, बारिश हुई तो अगले दिन होगा मेच

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रिजर्व डे की सुविधा सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए की गई है। ऐसे में आज होने वाले भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल में बारिश होती है तो अगले दिन यानी 11 नवंबर को भी मैच करवाया जा सकता है। यह मैच एडिलेड में ही होगा। ऐसे में अगर पहले दिन कुछ ओवर होते हैं तो बाकी ओवर दूसरे दिन करवाए जा सकते हैं। इतना ही नहीं यदि दोनों ही दिन बिल्कुल भी मैच नहीं होता है। यानी की बगैर टॉस कराए या बगैर कोई ओवर किए ही बारिश के कारण मैच रद्द होता है। तब ग्रुप स्टेज में मिले पॉइंट्स के हिसाब से फैसला किया जाएगा। यानी ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के क्या अंक और नेट रनरेट रहा था। रनरेट के लिहाज से फैसला होगा। अगर ऐसा होता है तो इसमें भारत की जीत होगी। क्योंकि भारत ने अपने ग्रुप 2 में 8 पॉइंट्स के साथ टॉप किया था। जबकि इंग्लैंड अपने ग्रुप 1 में 7 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही थी।

कुछ ओवर का खेल, तब क्या होगा

नियम कहते हैं कि यदि इंडिया और इंग्लैंड के मैच में 10-10 ओवर का खेल हो जाता है। तब बारिश आती है। तो डकवर्थ लुईस नियम से फैसला किया जाएगा। यदि मुकाबले में 10- 10 ओवर्स से कम का खेल होता है और बारिश के चलते मैच रद्द होता है है तो भी ग्रुप स्टेज के अंक वाला नियम लागू रहेगा। ऐसे में भी भारत को लाभ मिलेगा और वह फाइनल के लिए क्वालिफाई हो सकता है।

मैच के लिए भारत- इंग्लैंड की संभावित खिलाड़ी

भारतीय टीम में रोहित शर्मा कप्तानद्, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत विकेटकीपर , अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।

इंग्लैंड की टीम में जोस बटलर कप्तान और विकेटकीपर, एलेक्स हेल्स, डेविड मलानध्फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद शामिल हैं।

Exit mobile version