Scindia Supporter Minister Dattigaon:मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री और सिंधिया समर्थक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खी बने हुए हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो धार के किसी रिसोर्ट का बताया जा रहा है। इस कथित वीडियो और तस्वीर ने दत्तीगांव को कठघेरे में खड़ा कर दिया है। हालांकि liveindia.news इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
- सोशल मीडिया की सुर्खी बने सिंधिया समर्थक मंत्री दत्तीगांव
- महिला मित्र को लेकर सुर्खियों में मंत्री जी
- युवती के साथ वायरल वीडियो से मचा बवाल
- धार के किसी रिसोर्ट का बताया जा रहा है वायरल वीडियो
- मंत्री का नाम लेकर रिसोर्ट के कर्मचारियों को धमकाया
- liveindia.news नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि
बता दें वायरल तस्वीर और वीडियो में सिंधिया समर्थक मंत्री राजवर्धनसिंह एक युवती के साथ नजर आ रहे हैं। युवती धार के रिसोर्ट की है जहां कर्मचारियों को मंत्री का नाम लेकर धमका रही है। कर्मचारी राजवर्धन को राजा बता रहे हैं। लेकिन युवती उनके लिए अपशब्दों का उपयोग करते हुए कई ऐसी बाते कहती है जिन्हें हम यहां लिख भी नहीं सकते। साथ ही वह यह भी कह रही है कि वह मेरे पैर छू लेगा। दरअसल युवती मंत्री राजवर्धन से नजदीकी संबंध भी बता रही है। इतना ही नहीं फेसबुक पर मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव युवती के साथ दिल के शेप वाले गुलाब के फूलों से सजे टेबल पर नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद युवती ने इस वीडियो को फेक बताया। और कहा कि इससे उसका कोई संबंध नहीं है। मंत्री सम्मानीय हैं। वह उनका सम्मान करती है।
क्या है कथित वायरल वीडियो में
बता दें धार के जिस रिसोर्ट का ये वीडियो बताया जा रहा है वहां के कर्मचारी युवती से आइडी कार्ड की मांग करते हैं। कर्मचारी कह रहे हैं कि रात में ही एंट्री करा देते तो ये नहीं होता। इस बीच युवती पूछती है कि राजवर्धन कहां है। कर्मचारी कहता है कि हमें क्या मालूम। युवती ने कहा कब आएगा। यहां से विवाद होने लगा। युवती ने की आपने उस समय आइडी क्यों नहीं ली। मालिक को भेजो। कर्मचारी ने कहा हमने मांगी थी। इस बीच युवती धमकी भरे अंदाज में कहती है कि अभी पता चल जाएगा आपको। मेरे साथ चलो। कर्मचारी बोले हम क्यों आएं। तभी युवती बोलती है तो राजवर्धन को भेज दो। यहां विवाद और बढ़ जाता है। कर्मचारी कहते हैं कि मंत्री महोदय के लिए ऐसी बात मत बोलो।
युवती पलटकर जवाब देती है और कहती है मंत्री होगा आपका। इस बार टिकट भी नहीं मिलेगा। ये गारंटी देती हूं। युवती अपने साथ वाले को दिखाकर कहती है। मंत्री इनके बहुत नीचे हैं। वो इनके पैर छू लेंगे। मेरे पैर भी छू लेंगे। रिसोर्ट के कर्मचारी कहते हैं वो राजा साहब हैं। तो युवती पलटकर कहती है राजा होगा। यहां मंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया।