अमेरिका और वेस्टंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 का सफर अब सुपर-8 तक पहुंच चुका है। अब तक 38 मुकाबले अलग अलग मैदान पर खेले जा चुके हैं। इसके बाद सुपर-8 के लिए भारत के साथ अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया, और दक्षिण अफ्रीका के साथ वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम ने क्वालिफाई कर लिया है।
- सुपर आठ तक पहुंचा टी20 विश्व कप का सफर
- सुपर 8 का ग्रुप में शामिल टीम
- ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान
- ग्रुप-2 में अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका
इस तरह खेले जाएंगे सुपर 8 मैच
- 19 जून को अमेरिका बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा में रात 8 बजे
- 20 जून — वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड सेंट लूसिया में सुबह 6 बजे
- 20 जून — भारत vs अफगानिस्तान बारबाडोस में रात 8 बजे
- 21 जून– ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश, एंटीगा में सुबह 6 बजे
- 21 जून इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका, सेंट लूसिया में रात 8 बजे
- 22 जून यूएसए vs वेस्टइंडीज, बारबाडोस में सुबह 6 बजे
- 22 जून को भारत vs बांग्लादेश, एंटीगा में रात 8 बजे
- 23 जून को अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, सेंट विंसेंट में सुबह 6 बजे
- 23 जून को अमेरिका vs इंग्लैंड, बारबाडोस में रात 8 बजे
- 24 जून को वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका, एंटीगा में सुबह 6 बजे
- 24 जून को ऑस्ट्रेलिया vs भारत, सेंट लूसिया में रात 8 बजे
- 25 जून को अफगानिस्तान vs बांग्लादेश, सेंट विंसेंट में सुबह 6 बजे
दाद और गुयाना में सेमीफाइनल
27 जून को पहला सेमीफाइनल, गुयाना में सुबह 6 बजे
27 जून को दूसरा सेमीफाइनल 2, त्रिनिदाद में रात 8 बजे
29 जून को फाइनल मैच बारबाडोस में रात 8 बजे होगा
न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच ग्रुप का 39वां मुकाबला खेला जाना है,जबकि मंगलवार 18 जून को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की भिड़ंत होगी। हालांकि ये दोनों मैच के परिणाम से अब कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि सुपर-8 की आठ टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं।
सुपर आठ में पहुंची टीमों ने 2026 के लिए क्वालिफाई
सुपर आठ के मुकाबलों की शुरुआत 19 जून से होगी। बता दें 20 टीमें इस बार टी 20 विश्व कप में उतरी हैं। जिन्हें पांच-पांच के 4 ग्रुप में विभाजित किया गया था। इस दौरान हर ग्रुप की शीर्ष दो टीम अब सुपर-8 तक पहुंच चुकी हैं। सुपर-8 राउंड में कौन-किससे खेलेगा यह भी साफ हो गया है। 20 में से 8 टीम इसमें पहुंची हैं। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर-आठ में पहुंची हैं। अब इन्हें चार चार के ग्रुप में बांट दिया गया है। जिसके बाद कुल 12 मैच होंगे। हर टीम अपने ग्रुप की दूसरी टीम से 1-1 मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों ग्रुप की दो-दो टीमें सेमीफाइनल का सफर तय करेंगी। टूर्नामेंट की संभावित सुपर आठ में पहुंची टीमों को आईसीसी की ओर से प्रतियोगिता से पहले ही दो ग्रुप में बांट दिया है। खास बात यह है कि सुपर आठ में पहुंचने वाली टीम 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई मानी जाएंगी। टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में शामिल भारत के साथ अमेरिकी टीम ने क्वालिफाई कर लिया है।