सनातन हिंदू एकता पदयात्रा लेकर निकले बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध संत धीरेन्द्र कृष्ण शात्री अब उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद पहुंच चुके हैं। जहां उनके समर्थन में सैकड़ों लोग नजर आए। अपार जन समूह सड़क पर दिखाई दिया।
इस दौरान पदयात्रा का जगह जगह श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। वहीं बाबा के स्वागत में बुलडोजर भी दिखाई दिया। जिस पर खड़े होकर लोग उन पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। रथ को अपने बालों से खींचते हुए एक साधु भी पदयात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे।
इस दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाना बहुत जरूरी है। जिसे लेकर इस पदयात्रा का आयोजन किया गया है। वहीं संभल हिंसा पर बागेश्वर बाबा ने कहा कि दोषियों पर कठोर कार्यवाही होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने हम दो हमारे दो कानून सभी के लिए समान बनाए जाने की भी पैरवी की।
बुलडोजर से बरसाए फूल
बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा का आगाज 21 नवंबर को हुआ है। बागेश्वर धाम से ओरक्षा के लिए शुरू की गई है। इस यात्रा के समर्थन में देश के साधु संत भी उनके साथ आ रहे हैं। वहीं नेता और अभिनेता के साथ राजनेता भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आगे आ रहे हैं। हिंदू एकता पदयात्रा जहां जहां से गुजर रही है वहां वहां भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। यही वजह है कि पदयात्रा के दौरान लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा सोमवार 25 नवंबर को उत्तरप्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। यूपी के झांसी में देवरी गांव में पदयात्रा पहुंची। जहां बाबा पर बुलडोजर से फूल बरसाए गए। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का इस अंदाज में स्वागत किया गया।