संभल हिंसा : सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जुमा को लेकर यूपी में सुरक्षा चाक-चौबंद, चंदोसी कोर्ट में पेश नहीं हो सकी सर्वे रिपोर्ट

Sambhal Violence Survey Supreme Court Juma UP Security Tight Chandosi Court Survey Report

यूपी के संभल में हुई हिंसा के बाद आज पहला जुमा यानी शुक्रवार का दिन है। आज 29 नवंबर को पहला जुमा होने के चलते शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया।

वहीं राजधानी लखनऊ में भी जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट नजा आया। पुराने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में खासकर नक्खास, चौक, अमीनाबाद और सआदतगंज में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये। सभी मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी लगातार ड्रोन से निगरानी भी करते नजर आ रहे हैं।

वहीं संभल में संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग की है। गुरुवार देर रात तक पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च किया गया। वहीं जामा मस्जिद के आसपास करीब 20 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। यूपी पुलिस संभल हिंसा जैसी घटना फिर से ना हो इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

सर्वे को लेकर सुप्रीम सुनवाई

दूसरी ओर जामा मस्जिद कमेटी की ओर से सर्वे के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। जिस पर आज शुक्रवार 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। सीजेआई की बेंच इस मामले को लेकर सुनवाई की जा र​ही है। बता दें दायर याचिका में मस्जिद कमेटी ने सर्वे को रोकने के साथ ही यथास्थिति बनाए रखने की मांग की है।

इसके अतिरिक्त चंदौसी कोर्ट में भी संभल की जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाने वाली थी, लेकिन पेश नहीं की जा सकी। सुनवाई के चलते चंदौसी कोर्ट के आसपास भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें संभल के चंदौसी न्यायालय में जमा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर की सर्वे रिपोर्ट आज शुक्रवार को पेश होनी थी लेकिन किसी कारण के चलते सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं हो पाई है। हिंदू पक्ष के वकील हैं उन्होंने अभी सर्वे रिपोर्ट को कोर्ट को नहीं सौंपी है। जिसमें कोर्ट ने अगली तारीख 8 जनवरी तय कर दी है। इसके साथ ही 10 दिन का इसमें समय दिया गया है।

Exit mobile version