जानें क्यों कर रहे हैं ओवैसी संभल में पुलिस चौकी बनाने का विरोध….ओवैसी ने जमीन को लेकर किया ये दावा…!

Sambhal Jama Masjid Satyavrat Police Post AIMIM Chief Asududdin Owaisi

संभल में जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी बनाई जा रही है। जिसकी जमीन को लेकर AIMIM प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि यह वक्फ बोर्ड की जमीन है। आखिर यह दावा ओवैसी ने क्यों किया है। क्या ओवैसी का यह दावा हवा-हवाई है। फिर इस दावे में कुछ दम भी है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन का क्या कुछ कहना है और क्या हो रही है सियासी हलचल। और संभल में इन दिनों चौकी पर चकल्लस क्यों हो रही है।

पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर बन रही- ओवैसी

उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी पर सियासत जारी है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद असुदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा दावा किया है। ओवैसी ने कहा कि पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर बन रही है। वहीं प्रशासन ने AIMIM चीफ असुद्दुदिन के दावे को खारिज करते हुए गलत बताया है। संभल जिला प्रशासन का कहना है यह जमीन संभल नगर पालिका के दस्तावेजों में आबादी के रुप में दर्ज है। जिसे पुलिस चौकी के लिए आवंटित किया गया है।

डीएम का यह बयान AIMIM प्रमुख असुद्दुदिन ओवैसी को नहीं भाया। ओवैसी का कहना है कि कलेक्टर साहब को वही दिख रहा है जो मोदी योगी कह रहे हैं। इसी बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने ओवैसी पर करारा पलटवार किया है।

मंत्री राजभर ने ओवैसी के आरोपों पर सवाल करते हुए पूछा वक्फ बोर्ड की खसरा खतौनी सब ओवैसी के पास है क्या?। वह जमीन नगर निगम की है। जिला अधिकारी उस जमीन के मालिक हैं तो वे बता सकते हैं। उस जमीन के बारे में। ओवैसी को कैसे पता उस जमीन के बारे में? और थोड़ी देर के लिए मान लीजिए कि वक्फ बोर्ड की जमीन है तो चौकी तो शांति व्यवस्था कायम करने के लिए बनाई जा रही है। इसमें ऐतराज वाली क्या बात है।

Exit mobile version